Bageshwar Baba Viral Video: बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर धीरेंद्र शास्त्री अपने अटपटे और विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. बागेश्वर धाम के बाद अब धीरेंद्र शास्त्री देश के तमाम हिस्सों में अपना प्रवचन दे रहे हैं, जिसमें कभी वो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो कभी गीता के किसी श्लोक को लेकर विवाद होता है. अब ऐसा ही एक वीडियो फिर से सामने आया है, जिसमें बागेश्वर बाबा महिलाओं को लेकर टिप्पणी करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और बाबा को खरी-खोटी सुना रहे हैं. 


महिलाओं के रंग पर टिप्पणी
दरअसल बागेश्वर बाबा अपने एक प्रवचन के दौरान महिलाओं का जिक्र करते हैं. इस दौरान वो उन महिलाओं की बात करते हैं, जो ब्यूटी पार्लर जाती हैं. अपने इसी प्रवचन के दौरान धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं के रंग पर भी टिप्पणी कर दी और उन्हें काला जामुन बता दिया. 


वायरल वीडियो में क्या दिखा?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बागेश्वर बाबा कहते हैं, "सबसे ज्यादा श्राप अगर किसी को लगना है तो वो ब्यूटी पार्लर वालों को लगेगा, वो काली जामुन के ऊपर भी इतना तेज फाउंडेशन लगा देती हैं..." वीडियो की इतनी ही क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लोग बागेश्वर बाबा पर जमकर निशाना साध रहे हैं, वहीं कमेंट्स में भी इस तरह की भाषा को लेकर बाबा की आलोचना हो रही है. 






हालांकि ऐसा वीडियो पहली बार सामने नहीं आया है, इससे पहले भी बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो कह रहे थे कि मांग में सिंदूर नहीं लगाने वाली महिलाएं किसी खाली प्लॉट की तरह होती हैं. इस वीडियो को लेकर भी खूब विवाद हुआ था. धीरेंद्र शास्त्री अपने ऐसे ही बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 



ये भी पढ़ें: मेट्रो में युवकों के बीच हुई भंयकर लड़ाई, खूब चले लांत-घूसे और मुक्के, सीट पर बैठे यात्री जान बचाकर भागे, देखें VIDEO