(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: कथा करते-करते बाबा बोले, रावण को फोन लगाया था मेरी बात हो गई है, फिर बताया क्या बात हुई...
Trending Video: सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा ने रावण से बात करने का दावा किया है.
Bageshwar Dham Sarkar Video: सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कई वीडियोज़ आए दिन वायरल होते रहते हैं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का विवादों के साथ भी अच्छा खासा नाता रहा है. उनके बयान सोशल मीडिया से लेकर न्यूज़ चैनलों पर छाए रहते हैं. हाल ही में बाबा का एक और बयान तेजी से वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने सिर पकड़ लिया है.
चलिए अब आपको वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप बाबा को सत्संग के दौरान अजीबोगरीब बात कहते हुए सुन सकते हैं. कथा करने के दौरान धीरेंद्र कुमार शास्त्री ने रावण से बात करने का दावा किया.
मुझे बस इतना जानना है कि रावण कौन सी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड चलाता है। pic.twitter.com/w0lwDuMbro
— Jaiky Yadav (@JaikyYadav16) August 15, 2022
बाबा की रावण से क्या बात हुई?
बागेश्वर धाम सरकार के महाराज ने कहा, 'एक बार हमारी रावण से बात हुई फोन पर. अब ये मत पूछना कि नंबर क्या था, हुई तो हुई. हमने कहा क्यों दशानन जी, माय डियर कैसे हो? उन्होंने कहा- हेलो...बागेश्वार वाले बोल रहे हो? हमने कहा हां जी, कैसे हो? हमने बुंदेली में बात की और रावण ने भी हमसे बुंदेली में बात की. रावण ने कहा- ठीक है भैया. हद तो या हो गई कि साउंड में फटर-फटर होगो. हमने कहा भाई साहब 10 मुंह से बोल रहे हो का.'
बागेश्वर वाले बाबा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. उनके इस बयान के क्या मायने निकाले जाएं इस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते. हालांकि, इंटरनेट की जनता बाबा के इस बयान पर खूब आनंद ले रही है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर Jaiky Yadav नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के कैप्शन पर यूजर ने लिखा- 'मुझे बस इनता जानना है कि रावण कौन सी टेलीकॉम कंपनी का सिम कार्ड चलाता है.' 22 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अभी तक 93 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब 2 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
नोट- ये वीडियो ट्विटर (@jaikyyadav16) से लिया गया है और इसमें एबीपी न्यूज़ द्वारा कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें- Trending: दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए दो महिलाओं में हुई नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़ें- Trending: यहां रिहायशी बिल्डिंग के अंदर से गुजरती है ट्रेन, वीडियो देख हैरान रह गई इंटरनेट की जनता