भारतीय ऑटो सेक्टर में बजाज कंपनी का एक बड़ा नाम है. बजाज के स्कूटर भारत के ज्यादातर घरों में आज भी इस्तेमाल किए जाते हैं, भले ही अब बजाज ने अब अपने पुराने मॉडल के बजाज को मार्केट में बंद कर दिया हो, लेकिन आज भी 70 से लेकर 90 के दशक के लोगों के बीच इस स्कूटर को लेकर काफी क्रेज देखा जाता है. वर्तमान में बजाज अपने वेस्पा स्कूटर में कई तरह बदलाव कर इसे बेचना जारी रखे हुए हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसमें बजाज के वेस्पा स्कूटर को लेकर विज्ञापन देखा जा रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि बजाज के स्कूटर को एक्साइज ड्यूटी के टैक्स के बाद 2,500 से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. विज्ञापन में बजाज के वेस्पा स्कूटर के 150 CC की कीमत 2,129 तय की गई है. जिसे देख हर कोई हैरान हो रहा है.
फिलहाल यह विज्ञापन पूरी तरह से सच्चा है, मगर काफी समय पुराना है, जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है. यह विज्ञापन साल 1961 का है, जी हां आज से 60 साल पहले बिकने वाला बजाज के वेस्पा स्कूटर की कीमत 2,500 से भी काफी कम थी. लेकिन यह उस समय भी एक बहुत बड़ी कीमत हुआ करती थी. विज्ञापन के पोस्टर में इस बात भी जिक्र किया गया है कि स्पेयर व्हील, टायर, ट्यूब और एक्सट्रा सीट के साथ इस स्कूटर की कीमत उस समय मात्र 2,243 ही थी.
इसे भी पढ़ेंः
लंबे बालों की वजह से इस लड़के को लड़की समझते थे लोग, एक घटना से पिघल गया दिल और दान कर दिए अपने सारे बाल