आपकी जबान को केले का स्वाद तो बखूबी याद होगा. केला खाने के लिए आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते. अगर किसी को एक केला खरीदना हो तो वो आपको आराम से 5 से 6 रुपये में मिल जाएगा. बाजार में केले 40 रुपये से लेकर 70 रुपये दर्जन तक बिक रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि एक साधारण केले की कीमत 52 करोड़ रुपये भी हो सकती है? जी हां, न्यूयॉर्क में एक नीलामी के दौरान एक केला 52 करोड़ रुपयों में बिका जो अब वायरल हो रहा है.
52 करोड़ रुपये में बिका केला
बुधवार को न्यूयॉर्क की एक नीलामी में दीवार पर टेप से चिपके केले की एक conceptual artwork ने 6.2 मिलियन डॉलर की हैरान कर देने बोली लगाई, जिसमें सबसे ज्यादा बोली एक मशहूर क्रिप्टोकरेंसी बिजनेसमैन की लगी. 'कॉमेडियन' और इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने इस केले को बनाया है, इस कलाकृति ने पहली बार 2019 में आर्ट बेसल मियामी बीच में अपनी शुरुआत के दौरान पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. गेस्ट इस बात पर बहस करते रह गए कि क्या चांदी की डक्ट टेप के साथ एक सफेद दीवार पर सुरक्षित अकेला पीला केला एक चालाकी थी या कला की दुनिया का सच में कोई बेहतरीन नमूना था.
इस तरह बढ़ती गई कीमत
बोली की शुरुआत 800,000 डॉलर से हुई, लेकिन यह तेजी से बढ़ती गई और कुछ ही मिनटों में 2 मिलियन डॉलर, फिर 3 मिलियन डॉलर, 4 मिलियन डॉलर और उससे भी ज्यादा हो गई. नीलामीकर्ता ओलिवर बार्कर ने माहौल को हल्का बनाए रखने के लिए कहा, "इसे हाथ से जाने मत दीजिए", और फिर मुस्कुराते हुए कहा: "ये ऐसे शब्द हैं जिनके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कहूंगा: एक केले के लिए पांच मिलियन डॉलर."
यह भी पढ़ें: 4 घंटे डीप फ्रिज में शव, डॉक्टरों ने पोस्टमॉर्टम में मृत बताया, लेकिन अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो गया शख्स
खरीदार एक्स्ट्रा चुकाएगा 1 मिलियन डॉलर
अंतिम हथौड़ा मूल्य 5.2 मिलियन डॉलर पर आ गया, इसके बाद एक बिजनेसमैन ने इस केले को 502 मिलियन डॉलर में खरीदा. इसके बावजूद वो बिजनेसमैन 1 मिलियन के रूम में ऑक्शन मनी भी चुकाएगा. इस हिसाब से उसे ये केला 6.2 मिलियन का पड़ेगा जो भारतीय बाजार में 52 करोड़ रुपये के बराबर है. सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर फैली लोगों के बीच सनसनी और जिज्ञासा जाग उठी कि आखिर 52 करोड़ के केले में ऐसा क्या खास है. सोशल मीडिया यूजर्स ने केले को खरीदने वाले शख्स के बारे में कहा कि यह शख्स या तो बहुत अमीर है या फिर ये पागल हो चुका है.
यह भी पढ़ें: बिना डिग्री वाले डॉक्टर ने कर दिए 44 लोगों के ऑपरेशन, मामला जानकार रह जाएंगे हैरान