Watch: सोशल मीडिया पर दिखा खूबसूरत सांप का खौफ, जानिए क्या है इसकी वजह
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खतरनाक सांप को झाड़ियों की ओर जाते देखा जा रहा है. बताया गया है कि यह बैंडेड करैत प्रजाति का सांप है.
![Watch: सोशल मीडिया पर दिखा खूबसूरत सांप का खौफ, जानिए क्या है इसकी वजह Banded krait snake going viral on social media Watch: सोशल मीडिया पर दिखा खूबसूरत सांप का खौफ, जानिए क्या है इसकी वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/18/fc9f41795d66ac56daa724f61e6b0804_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: हमारे देश में कई तरह की प्रजातियों के सांप पाए जाते हैं. कुछ राज्यों में बेहद ही खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाते हैं तो कई राज्यों में ऐसे भी सांप मिलते हैं जिनमें जहर नाम मात्र के लिए भी नहीं होता है. फिलहाल सांप में जहर हो या न हो वह दिखने में सभी को डरावने ही लगते हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इसे शेयर करने के साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से सवाल करते हुए कैप्शन दिया, 'यह सुंदर्ता, बताइए ये क्या है.' इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बताया है कि यह बैंडेड करैत प्रजाति का सांप है, जो कि बहुत जहरीला होता है.
This beauty. Guess what it is !! pic.twitter.com/62QVJ2w3gR
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) December 16, 2021
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में एक सांप को जमीन पर रेंगते हुए देखा जा सकता है. उसका रंग ब्लैक और व्हाइट दिखाई देता है जो रेंगते हुए झाड़ियों की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया पर तकरीबन 90 हजार व्यूज मिल चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: पानी से डूबी सड़क में नशे की हालत में पड़ा था शख्स, अचानक से उठा और...
🏃🏃 ऐसी ब्यूटी दूर से ही अच्छी 🙂
— Santosh Singh (@SantoshSinghIPS) December 16, 2021
कई यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर का इसे देखकर बुरा हाल है. उसने कमेंट करते हुए लिखा, 'ऐसी ब्यूटी दूर से ही अच्छी.' वहीं एक अन्य यूजर ने बताया है कि तमिल में इसे Kattu Viriyan कहते हैं. तो वहीं एक अन्य यूजर ने बताया कि फैजाबाद में इसको घोरकरायट कहते हैं.
करैत है।
— Abdul Haleem (@halim25in) December 16, 2021
फैजाबाद में इसको घोरकरायट कहते हैं।
इसे भी पढ़ेंः
Watch: कुत्ते और बिल्ली में हो रही थी लड़ाई, डर गया कुत्ता और दुम दबाकर अपने घर में भागा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)