'डांस करो और फ्री में ले जाओ आइसक्रीम'...लोगों ने एक्सेप्ट किया ये ऑफर, दिखाए अपने गजब के डांस मूव्स- VIDEO
इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आइसक्रीम सेलर अच्छा डांस करने वाले अपने कस्टमर को फ्री में आइसक्रीम देता हुआ नजर आ रहा है.
!['डांस करो और फ्री में ले जाओ आइसक्रीम'...लोगों ने एक्सेप्ट किया ये ऑफर, दिखाए अपने गजब के डांस मूव्स- VIDEO Bangalore Shop Gave Free Ice Cream Scoop To Customers Who Show Best Dance Video Viral 'डांस करो और फ्री में ले जाओ आइसक्रीम'...लोगों ने एक्सेप्ट किया ये ऑफर, दिखाए अपने गजब के डांस मूव्स- VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/01/156c606abe7c91bf8d51f83036d71b711690895727460635_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अगर आपको डांस करने के बदले फ्री में आइसक्रीम खाने को मिले तो क्या आप पब्लिक प्लेस पर बिना हिचकिचाए डांस कर लेंगे? कई लोग ऐसे होंगे जो लोगों की परवाह किए बिना डांस कर लेंगे, जबकि कुछ लोगों को ऐसा करने में झिझक महसूस होगी. अब आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा ऑफर आजकल देता ही कौन है. दरअसल बेंगलुरु में एक आइसक्रीम शॉप है, जो अपने कस्टमर के लिए ये एक्साइटिंग ऑफर लेकर आया है. आपको बस शॉप पर जाकर डांस करना है. अगर आइसक्रीम सेलर को आपका डांस पसंद आता है तो वह आपको फ्री में आइसक्रीम देगा.
दरअसल इन दिनों इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आइसक्रीम सेलर अच्छा डांस करने वाले अपने कस्टमर को फ्री में आइसक्रीम देता हुआ नजर आ रहा है. इस आइसक्रीम शॉप के बाहर एक पेंपलेट चिपकाया गया है, जिसपर लिखा है कि फ्री में आइसक्रीम स्कूप के लिए डांस करें. इस पेंपलेट को पढ़ते ही कस्टमर की भीड़ लग गई. कई कस्टमर एंट्री के साथ डांस करते करते आइसक्रीम शॉप तक आए और शॉपकीपर के सामने अपने डांस मूव्स दिखाने लगे.
लोगों ने दिखाए अपने डांस मूव्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने अपने डांस मूव्स दिखाए. जिसके डांस मूव्स सबसे ज्यादा अच्छे थे, शॉपकीपर ने उसे फ्री में आइसक्रीम दी. लोगों ने इस ऑफर को खुशी से एक्सेप्ट किया और खूब एन्जॉय किया. जिस कस्टमर ने सबसे अच्छा डांस किया, आइसक्रीम सेलर ने उसके लिए तालियां भी बजाई. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. जबकि साढ़े 7 लाख से ज्यादा लोगों ने यह पोस्ट लाइक की है.
यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स
वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'इंट्रोवर्ट लोग पैसे वाली आइसक्रीम खाते हुए कोने में खड़े होकर रो रहे हैं.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, 'स्मार्ट मार्केटिंग'. एक अन्य यूजर ने कहा, 'भारत में लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए ऐसी कोशिश को देखकर बहुत अच्छा लगा.'
ये भी पढ़ें: बुढ़ापे में 'खूबसूरत' बनने का चढ़ा खुमार, 'प्लास्टिक सर्जरी' कराने के लिए महिला ने बेच डाला अपना घर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)