Trending: फिशिंग करते समय आदमी के गले में जा फंसी मछली, फिर आगे क्या हुआ पढ़िए
Bangkok में फिशिंग करते समय एक आदमी के मुंह के अंदर मछली उछलकर घुस जाती है. उसके गले में फंसकर उसकी सांस नली में अवरोध पैदा कर देती है. आदमी की हालत गंभीर हो जाती है..
Trending News: कोई नहीं जानता कब किसके साथ क्या हादसा हो जाए. कभी कभी जहां आप बिल्कुल सुरक्षित होते हैं वहां भी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो आपको आश्चर्य में डाल देती हैं. जो न सोचा हो कभी वही हो जाता है. इसे आप किस्मत ही कहेंगे. कुछ हादसे ऐसे होते हैं जो बिलकुल अलग होता हैं और शायद ही ऐसा कभी होता भी हो.
ऐसा ही एक बिलकुल हादसा थाईलैंड (Thailand) के बैंगकॉक में हुआ. जहां एक मछली (fish) अचनाक पानी से बाहर कूदकर आती है और वहीं पर मौजूद मछली पकड़ रहे आदमी (fisherman) के मुंह के अंदर घुस जाती है. इतना ही नहीं वो मछली उस आदमी के गले तक पहुंच जाती है. मछली आदमी के गले में जाकर फंस जाती है. पड़ गए न आप भी सोच में. ऐसी घटना कभी कभार ही सुनने को ही मिलती है.
न्यूयॉर्क पोस्ट (New York Post) के अनुसार एक कांटेबाज ताजे पानी में मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर बैठा हुआ था. तभी एक मछली पानी से उछलकर उस पर हमला कर देती है और उस आदमी के मुंह से होते हुए गले की नली में जाकर फंस जाती है. ऐसा बताया जा रहा है कि ये घटना 22 मई को थाईलैंड के फल्थलुंग (Phattalung) प्रांत में हुई.
रिपोर्ट के अनुसार 5 इंच की मछली आदमी के गले में जाकर ऐसे फंस गई जिससे उसकी सांस की नली में भी दिक्कत आने लगी. आनन फानन में उस आदमी को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों को भी पहले उसकी हालत देखकर कुछ समझ नहीं आया.
डॉक्टर भी हुए हैरान
उसका इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कि इस तरह केस होने के बहुत कम गुंजाइश होती है. और उन्होंने ऐसा कैसे अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा था.
हालांकि डॉक्टर की कोशिश के बाद उस आदमी को बचा लिया गया है और उसके किसी ऑर्गन में भी कोई परेशानी नहीं आई है.
पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा
ऐसा ही एक मामला इसी साल थाईलैंड में ही हुआ था जब एक तैराक पानी में तैर रहा था और अचानक उसके मुंह में एक मछली घुस गई थी. गले में फंस गई थी. उस आदमी को भी गंभीर हालत में अस्पताल लेकर आया गया था.
ये भी पढ़ें:
Watch: गिलहरी ने बेसबॉल मैदान पर किया हमला, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: बहुत क्यूट हैं पांडा के ये छोटे बच्चे, देखेंगे तो आप भी हो जायेंगे रिलैक्स