Bangladesh Protest: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंसक झड़पों और भारी बवाल के बीच पीएम शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. वह इसके साथ ही राजधानी ढाका छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान के लिए रवाना हो गईं. उनके ढाका वाला घर छोड़ने के बाद वहां पर प्रदर्शनकारी घुस गए और वे वहां उत्पात मचाने लगे. पीएम हाउस से ऐसे कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. 


देश छोड़ भागीं शेख हसीना





पीएम हाउस में घुसे प्रदर्शनकारी





ढाका में पीएम हाउस का दरवाजा खोलते और अंदर घुसते लोगों का वीडियो भी सामने आया है. इसमें हजारों लोगों को बेखौफ पीएम हाउस में हुडदंग करते देखा जा सकता है. सुरक्षाकर्मी या पुलिस का कोई कर्मचारी वहां नहीं दिख रहा है. इससे साफ है कि सेना ने प्रदर्शनकारियों को खुली छूट दे रखी है. यहां तक कि लोग पीएम हाउस से बहुत से सामान भी उठाकर ले जा रहे हैं. सामने आए फुटेज में प्रदर्शनकारियों को राजधानी ढाका में प्रधान मंत्री के आधिकारिक आवास से कुर्सियां और सोफा जैसा सामान ले जाते हुए देखा गया है. ढाका में बंग्लादेश को बनाने वाले शेख मुजीब की मूर्ति भी तोड़ दी गई है.


इसके अलावा प्रदर्शनकारी बांग्लादेश के पीएम आवास में चिकन और बिरयानी का भी आनंद ले रहे हैं. बांग्लादेश में हर तरफ आग लगाकर और दंगों का माहौल बना कर चिकन पार्टी करते इन प्रदर्शनकारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.






पीएम के बिस्तर पर आराम फरमा रहे हैं प्रदर्शनकारी


इसके अलावा बांग्लादेश से श्रीलंका जैसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की पीएम आवास में घुसकर वहां बेडरूम में आराम फरमाते दिखाई दे रहे हैं. सूत्रों के हवाले से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि शेख हसीना को ऐहतियाती तौर पर फिलहाल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.ऐसी संभावना है कि बांग्लादेश छोड़ने के बाद शेख हसीना इंडिया (नई दिल्ली) आ सकती है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.


यह भी पढ़ें: बार-बार शादी नहीं करने को लेकर ताना मार रहा था पड़ोसी, शख्स ने उतार दिया मौत के घाट