Bangladesh Jugaad Video: जुगाड़ में तो हम भारतीयों के कोई टक्कर में नहीं है. लेकिन, अब इस मामले में हमारे पड़ोसी मुल्क भी किसी से पीछे नहीं हैं. वैसे सही मायने में देखा जाए तो अगर इंसान जरा भी दिमाग का उपयोग करे तो क्या कुछ नहीं कर सकता है. उसके लिए हर काम आसान होता है. दुनियाभर में जुगाड़ू लोगों की बिल्कुल भी कमी नहीं है.
आपके आसपास ऐसे लोग भरे पड़े हैं, जो जुगाड़ की मदद से बड़ी-बड़ी चीजे बनाने का टैलेंट रखते हैं. कोई जुगाड़ से गैस से चलने वाला बाइक बना देता है तो कोई आम कार को मॉडिफाइड करके लग्जरी गाड़ी बना देता है. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद आपका भी दिमाग चकरा जाएगा.
वायरल वीडियो में क्या है ?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स आगे ठेली चलता हुआ दिख रहा है. हालांकि आप जब दूसरे ठेली के अगले पहिये को गौर से देखेंगे तो बांध रखा है और इसी तरह एक के बाद एक कई ठेली को बांधकर एक साथ चलाया जा रहा है. हैरान करने वाली बात तो ये है कि हर ठेली पर एक इंसान बैठा हुआ है और सभी एक साथ पैडल मार रहे हैं और गजब तरीके से ठेली को चला रहे हैं. देखने में ये किसी ट्रेन के डिब्बों की तरह लग रहे हैं.
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @the_outslder के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर कर यूजर ने कैप्शन देते हुए लिखा-'Bangladesh is not for beginners'. वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-भारत शुरुआती लोगों के लिए नहीं है. एक ने लिखा-यह स्मार्ट बांग्लादेश है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर 38 लाख व्यूज और 2 लाख 70 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: एग्जाम खत्म होते ही खुशी से झूमी बच्ची, डांस करते हुए यूं मारी घर में एंट्री