प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास पर हिंसक उत्पात मचाने के बाद भीड़ ने बांग्लादेश की संसद पर धावा बोल दिया. बढ़ती अशांति के बीच हसीना ने इस्तीफा दे दिया और देश छोड़कर भारत के हिंडन एयर बेस पर पहुंच गईं. अशांति उस समय नई ऊंचाई पर पहुंच गई जब प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस में घुसकर प्रधानमंत्री के आवास में लूटपाट और तोड़फोड़ की. सोशल मीडिया फुटेज में अराजकता के दृश्य कैद हुए, जिसमें लोग कालीन, बर्तन चुरा रहे थे और यहां तक कि कार्यालय की फाइलों में भी हाथ डाल रहे थे.


सदन में घुस जमकर मताया उत्पात


अब बांग्लादेश की सदन से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां प्रदर्शनकारी बांग्लादेश की पार्लियामेंट में घुस गए और जमकर आतंक मचाया. लोग पार्लियामेंट में घुसकर ऐसे ऐश कर रहे हैं, जैसे कि अपने घर में बैठे हों. इसके अलावा प्रदर्शनकारी संसद की कुर्सियों पर बैठकर सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने संसद के अंदर धुआं भी उड़ाया और जमकर नारेबाजी की.






स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर ली सेल्फी


सोमवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की संसद पर धावा बोल दिया और हंगामा किया. यह घटना शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच देश छोड़कर भागने के कुछ घंटों बाद हुई. भीड़ को सांसदों की कुर्सियों पर बैठे, फोटो खींचते और संसद के अंदर नारे लगाते देखा गया. प्रदर्शनकारियों ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर नारे भी लगाए और उछल कूद की.


आगे क्या होगा


फिलहाल शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर कथित तौर पर भारत आई हुई हैं. यहां से उनके यूके जाने का प्लान है लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि यूके ने भी उन्हें राजनीतिक शरण देने से इनकार कर दिया है. इसके अलावा बांग्लादेश की सत्ता की चाबी फिलहाल सेना के हाथ में आ गई है. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सेना का जगह जगह स्वागत किया.


यूजर्स बोले, सत्ता का सिर कटा


वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सत्ता का सिर धड़ से अलग हो गया है. एक और यूजर ने लिखा...बांग्लादेश के हालात बेहद खराब है, अब किसकी बारी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अहंकार ज्यादा दिन नहीं रहता.


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, अफगानिस्तान के बॉक्सर ने लगाई PAK की लंका, वायरल हो रहा वीडियो