(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bangladesh की पीएम Sheikh Hasina के डांस वीडियो पर आई लोगों की हजारों टिप्पणियां
Viral Video: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्थानी लोक कलाकारों के साथ डांस करने का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आइए देखते हैं यूजर्स ने इस पर क्या प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Trending Sheikh Hasina Dance: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) पर राजस्थानी लोक कलाकारों (Rajasthani Folk Dancers) के साथ डांस वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है. वह पिछले दिनों राजस्थान दौरे पर गई थीं.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री चार दिवसीय भारत दौरे पर हैं. वह अजमेर में सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह देखने जयपुर पहुंची थीं. शेख हसीना जब एयरपोर्ट पर उतरीं तो उनका स्वागत अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ- साथ लोक कलाकारों ने भी किया. अपने नृत्य प्रदर्शन से इन सब कलाकारों ने शेख हसीना का स्वागत किया गया, जिसे देखकर बांग्लादेश की पीएम खुद को इनके साथ थिरकने से नहीं रोक पाईं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर इनके मनमोहक डांस का वीडियो शेयर किया है.
वीडियो देखें:
#WATCH | Rajasthan: Upon her arrival at Jaipur airport earlier today, Bangladesh PM Sheikh Hasina grooved with the local artists who had gathered there to welcome her. pic.twitter.com/Mk8qf5xDEG
— ANI (@ANI) September 8, 2022
शेख हसीना ने किया डांस
वीडियो में बांग्लादेश की पीएम को डांसर्स के साथ उनके नृत्य में शामिल होते हुए और बाद में उनके साथ फोटोज़ के लिए पोज देते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में शेख हसीना इनके नृत्य से काफी प्रभावित भी दिखाई पड़ीं.
क्या कहा लोगों ने
यूजर्स भी बांग्लादेश की प्रधानमंत्री से बहुत इंप्रेस दिखे. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'बांग्लादेश की माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina, PM of Bangladesh) का ये लुक भारत के लिए उनके प्यार को साबित करता है. भारतीय उपमहाद्वीप में आज उनके जैसा कोई दूसरा भारतबंधु नहीं है." एक अन्य यूजर ने लिखा है, "बहुत सुंदर" एक तीसरे यूजर ने लिखा कि, "शेख हसीना का स्पोर्टी डांस करना बहुत अच्छा है, मैं इसकी पूरी तरह से सराहना करता हूं."
ये भी पढ़ें-
New York के टाइम्स स्क्वायर पर हार्डी सिंह ने किया जोरदार भांगड़ा, यूजर्स बोले- Singh is King
Viral Video: तिरंगे से स्कूटर साफ करता दिखा एक शख्स, Delhi Police ने ऐसे सिखाया सबक