Trending Video: बांग्लादेश इन दिनों बुरे हालात से गुजर रहा है. सत्ता के गलियारे खाली हो चुके हैं और सेना ने देश की कमान संभाल ली है. नौकरियों में कोटे को लेकर भड़के प्रदर्शन की आग ने इस कदर रफ्तार पकड़ी कि अब मामला हाथ से निकल गया है, शेख हसीना देश छोड़कर भारत आ चुकी हैं. ऐसे में शेख हसीना के घर के साथ प्रदर्शनकारियों ने क्या क्या किया है यह सोशल मीडिया पर हर जगह देखा जा सकता है.
कहीं ब्रा तो कहीं बिस्तर उठा लाए प्रदर्शनकारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी पीएम आवास से शेख हसीना के अंडरगार्मेंट्स तक उठा लाए हैं और उन्हें बाहर लाकर लहरा रहे हैं. इसके अलावा शेख हसीना के बिस्तर, खरगोश और न जाने क्या क्या. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें प्रदर्शनकारी शेख हसीना की इलिप्टिकल ट्रेनर मशीन को ही उठा लाए हैं. इलिप्टिकल ट्रेनर एक मशीन है जिसे साइकिल की तरह चलाया जाता है. इसे प्रदर्शनकारी हसीना के महल से बाहर खींच लाए हैं और एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं.
हसीना की मशीन पर महिला ने किया जिम
वायरल हो रहे एक वीडियो में शेख हसीना की जिम मशीन पर एक महिला एक्सरसाइज करती दिख रही है. प्रदर्शनकारी जैसे ही मशीन को खींच कर बाहर लाए महिला उस मशीन पर ऐसे टूट पड़ी मानों बचपन से सपना था कि जिम करूंगी तो प्रधानमंत्री की मशीन पर ही. महिला के आस पास प्रदर्शनकारी खड़े हैं जो उसे जिम करते हुए देख तालियां पीट रहे हैं और हूटिंग कर रहे हैं.
इससे पहले स्पीकर की कुर्सी पर जमकर मचाया था उत्पात
सोमवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश की संसद पर धावा बोल दिया और हंगामा किया. यह घटना शेख हसीना के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने और अपनी सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन के बीच देश छोड़कर भागने के कुछ घंटों बाद हुई. भीड़ को सांसदों की कुर्सियों पर बैठे, फोटो खींचते और संसद के अंदर नारे लगाते देखा गया. प्रदर्शनकारियों ने स्पीकर की कुर्सी पर बैठकर नारे भी लगाए और उछल कूद की.
यह भी पढ़ें: Bangladesh Crisis: बांग्लादेश की संसद बन गई अय्याशी का अड्डा, लोगों ने जमकर उड़ाई कानून की धज्जियां- वीडियो वायरल