बांग्लादेश में इन दिनों हालात बेहद खराब हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में छात्रों ने वीसी के घर के बाहर खड़े होकर प्रदर्शन किया. लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के पीछे की वजह बेहद खास है. दरअसल, छात्र वीसी के घर के बाहर खड़े होकर हरियाणवी गाने थारी आंख्यां को यो काजल पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
बांग्लादेश में चला हरियाणा का जादू
जी हां, आपको भले ही यकीन न आए, लेकिन वायरल वीडियो में बांग्लादेश की एक नामी यूनिवर्सिटी के छात्र वीसी के घर के बाहर खड़े होकर हरियाणवी गाने पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन करने के इस अनोखे तरीके ने जल्द ही लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जिसके बाद वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया. ये छात्र वीसी के घर के बाहर एक बड़े लाउड स्पीकर के साथ प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं. छात्रों में बड़ी संख्या में लड़कियां भी मौजूद है जो कि गाने पर जमकर थिरक रही हैं.
बांग्लादेश में इन दिनों बेहद खराब हैं हालात
आपको बता दें कि इन दिनों बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के ऊपर जमकर जुल्मों सितम हो रहा है. वहां पर अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर उन लोगों को मारा पीटा जा रहा है. ऐसे में भारत में भी लोगों के दिलों में वहां की घटनाओं को लेकर रोष व्याप्त है. इन सब के बीच भारतीय गानों पर छात्रों का प्रदर्शन वहां पर भारतीय असर को दिखाता है, कि बांग्लादेश में भारतीय संगीत का कितना क्रेज है. इससे पहले भी बांग्लादेश की शादी पार्टियों में बॉलीवुड सॉन्ग की कई सारी वीडियो वायरल हुई हैं.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @iSoumikSaheb नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तुम चाहे भारत के सभी प्रोडक्ट का बहिष्कार करो, लेकिन म्यूजिक का क्या करोगे? एक और यूजर ने लिखा....एक संगीत ही है जो दो देशों को हर हालत में जोड़ता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....ये बढ़िया था गुरु.