गजब टोपीबाज मैनेजर है भाई! लोन दिलाने का लालच देकर गरीब किसान से खा गया 39 हजार के मुर्गे
Viral News: छत्तीसगढ़ का एक किसान जिसे बैंक से लोन लेना तब भारी पड़ गया जब मैनेजर बतौर रिश्वत 39 हजार के मुर्गे भी हजम कर गया और उसका लोन भी पास नहीं किया गया.
सोचिए आपको बैंक से लोन लेने की जरूरत महसूस हो. आप लोन लेने के लिए बैंक जाएं और वहां लोन की एवज में बैंक मैनेजर आपसे देसी मुर्गा मांग ले तो आप क्या करेंगे. ऐन मुमकिन है कि आप बैंक मैनेजर को मुर्गा दे देंगे. लेकिन अगर इस मुर्गे की कीमत आपको 10 प्रतिशत कटौती और 39 हजार रुपये अलग से देकर चुकानी पड़े तो? जी हां ऐसा ही कुछ हुआ छत्तीसगढ़ के एक किसान के साथ जिसे बैंक से लोन लेना तब भारी पड़ गया जब मैनेजर बतौर रिश्वत 39 हजार का मुर्गा भी गटक गया और उसका लोन भी पास नहीं किया गया.
लोन दिलाने के बहाने मैनेजर खा गया 39 हजार का मुर्गा
छत्तीसगढ़ के मस्तूरी में एक बैंक मैनेजर ने जब कुछ स्वादिष्ट देसी मुर्गा (देसी चिकन) का लुत्फ उठाना चाहा, तो उसे एक बकरा मिला यह बकरा मैनेजर को एक किसान की शक्ल में दिखा जिस पर मैनेजर ने अपनी भूख की पूरी हवस निकाल दी और आखिर में उसे धोखा दे दिया. एक किसान जो उससे लोन पास करवाना चाहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, 39,000 रुपये का देसी मुर्गा खाने और 10 प्रतिशत की कटौती लेने के बाद, मैनेजर ने 12 लाख रुपये का लोन स्वीकृत करने से इनकार कर दिया.
किसान को बनाया बकरा
रूपचंद मनहर अपने पोल्ट्री बिजनेस को आगे बढ़ाने का सपना देख रहे थे और इसके लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने मस्तूरी में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ब्रांच से लोन लेने के बारे में सोचा. मनहर ने कभी नहीं सोचा होगा कि अपने फार्म में मुर्गियां बढ़ाने के बजाय, वह उन्हें बैंक मैनेजर के हाथों खो देगा. किसान ने बताया कि उसने अपनी मुर्गियां बेचकर दो महीने के अंदर ही पूरा 10% कमीशन चुका दिया था.
किसान ने दी आत्महत्या की धमकी!
मनहर ने दावा किया कि इसके बाद बैंक मैनेजर ने उनका लोन पास करने के लिए हर शनिवार को देसी चिकन मांगा जिसकी कीमत 38900 रुपये हुई. किसान ने एक गांव से देसी मुर्गे खरीदे थे और कहा कि उसके पास उन मुर्गियों के बिल भी हैं, जिन्हें उसने खरीदकर मैनेजर को दिया था. अब मनहर ने उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत कर अपने पैसे वापस मांगे हैं, और पैसे वापस न मिलने के हाल में मनहर ने अपनी जान देने की धमकी भी प्रशासन को दे डाली है.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग
यूजर्स ने किया रिएक्ट
जब मामले ने सोशल मीडिया पर तूल पकड़ा तो सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स के मैदान में कूद पड़े. एक यूजर ने लिखा....लोन लेने के चक्कर में मुर्गे भी गए और 10 प्रतिशत कटौती भी गई, अब किसान मरने की धमकी देगा. एक और यूजर ने लिखा...इस मामले में दोनों ही गुनहगार हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लूट मची है चारों ओर, सारे चोर...
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो