Funny Dance Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ नाच गाने से रिलेटेड होते हैं तो कुछ काफी इमोशनल भी होते हैं. ऐसे में कुछ वीडियो इस तरह के भी सामने आते रहते हैं, जिसमें गजब के नजारे देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहा डांस का ये वीडियो इतना मजेदार (Funny Dance Video) है कि सोशल मीडिया यूजर्स इसे देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लोगों ने इस वीडियो को पैसा वसूल वीडियो बताया है.
आजकल सोशल मीडिया पर एक बारात में दूल्हे के साथ अजीबोगरीब डांस करते एक बाराती का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बारात में दूल्हे के दोस्तों ने उसे अपने कंधे पर उठाया है और उसे चकरी की तरह गोल गोल घुमा रहे हैं. इतना ही नहीं इस बीच आप एक शख्स को कंबल ओढ़ के नाचते देख सकते हैं जो काफी फनी लगता है. बारात में डांस का ऐसा नजारा देखकर नेटीजेंस खूब मजे ले रहे हैं. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो.
ये रहा वीडियो,:
फनी डांस वीडियो को मिले लाखों व्यूज
देखा आपने ये कितना मजेदार था. एक तरफ कुछ लोग दूल्हे को गोल-गोल घुमाए पड़े हैं और दूसरी ओर ये बंदा अपनी ही धुन में कंबल ओढ़े-ओढ़े नाचे जा रहा है. ये पूरा नजारा ऐसा है जो किसी को भी हंसा सकता है. अपना मूड फ्रेश करने के लिए ये वीडियो कारगर साबित हो सकता है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर सुनील नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक लाखों व्यूज के साथ ही साथ 151K लाइक्स भी मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: जब वकील की अंग्रेजी भाषा को लेकर जज से छिड़ी बहस...