Wedding Viral Video: इन दिनों शादियों का सीजन तेजी पर है, ऐसे में सोशल मीडिया पर शादी से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख कई बार यूजर्स तक दंग रह जाते हैं. हाल ही के दिनों में अपनी शादी को खास बनाने के लिए दूल्हे और दुल्हन को कई तरह के प्लान करते और वहीं शादी में बारातियों को अपने डांस से धमाल मचाते देखा जाता है.
बारातियों का डांस किसी भी शादी के दौरान उसकी जान होती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आने वाली कई वीडियो में बारातियों को अपने डांस से धमाल मचाते देखा जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें बारातियों को धमाकेदार डांस करते हुए देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.
फिलहाल वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया पर अमन गुर्जर नाम के एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें बारात के दौरान बारातियों को डांस करते हुए दूल्हे की बग्गी पर चढ़ कर धमाल मचाते देखा जा रहा है. वीडियो में दूल्हे के दोस्तों के डांस के कारण उसे काफी ज्यादा हिलते देखा जा सकता है. जिसके कारण उसे चला रहे शख्स का आसन डोलते देखा जा सकता है.
वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. जिसे तेजी से शेयर किया जा रहा है. ऐसे में यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखते नजर आ रहे हैं. यहीं कारण है कि खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 7 लाख से ज्यादा व्यूज और 37 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स कमेंट करते हुए वीडियो को काफी धमाकेदार बता रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स बग्गी पर इस तरह से डांस करने को काफी गलत बता रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: समुद्र की गहराई में शार्क के मुंह से टकराया गोताखोर का सिर