Shocking: बार्बर ने कैंची की बजाए आग से बनाया शख्स का हेयर स्टाइल, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप बार्बर को कैंची की बजाय आग से हेयर स्टाइल बनाते देखेंगे. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Fire Haircut: हमारी दुनिया में अजीबो-गरीब लोगों की कोई कमी नहीं है. आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिमाग घूम जाता है, सिर चकराने लगता है और मन में यही सवाल आता है कि भाई आखिर इस अनोखे कारनामे की जरूरत क्या थी? इन दिनों एक और ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देख आप सिर पकड़ लेंगे.
अब इस बात से तो हम सब वाकिफ हैं कि आजकल अलग-अलग हेयर स्टाइल (Hair Style) का ट्रेंड (Trend) है. खासतौर से लड़के तो अपने हेयर स्टाइल के लिए बहुत ज्यादा पैशनेट होते हैं. आए दिन लड़के नए-नए हेयर स्टाइल करवाए घूमते हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी एक ऐसे ही अनोखे हेयर स्टाइल और हेयर कटिंग का वीडियो वायरल हो गया है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो (Viral Video) में दिखाया गया है कि एक सैलून (Salon) वाला एक लड़के का हेयर स्टाइल बना रहा है और वो इसके लिए उसके बालों में आग लगा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सैलून में अपना हेयरकट करवा रहा है.
आग से बनाया जबदस्त हेयर स्टाइल!
सैलून वाला भी बड़े ही मन से उसका हेयर स्टाइल बनाने में लगा हुआ है, लेकिन कुछ देर में आप देखेंगे कि सैलून वाला अपने हाथ में लाइटर लेता है और एक मशीन को ऑन करता है. इस मशीन से आग (Haircut With Fire) निकलने लगती है. इसके बाद नाई कंघी से शख्स के बालों को सुलझाते हुए बालों में आग लगाने लगता है. थोड़ी ही देर में बार्बर शख्स को एक नया हेयर स्टाइल दे देता है.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर mgmstamil नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 1 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लाखों लोगों ने वीडियो को देख लिया है. नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'जब आप बार्बर की ट्रेनिंग एक शेफ से लेते हैं.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'थोड़ा सा पेट्रोल भी छिड़क लेते भाई.'
ये भी पढ़ें- Watch: बड़े भाई ने बहन को पीठ पर लादकर पार करवाई सड़क, दिल छू लेगा ये वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें- Viral Video: मेट्रो स्टेशन पर नन्ही बच्ची ने आर्मी जवान के छुए पैर, फौजी भी हुआ भावुक