Trending: बचपन से हर लड़की का सपना होता है कि उसके पास खिलौने में बार्बी डॉल (Barbie Doll) जरूर हो. इतना ही नहीं उसका एक बड़ा कलेक्शन भी कई बच्चे करते हैं. हालांकि, इन डॉल्स ने हाल ही में चुनिंदा सौंदर्य मानकों को पूरा किया है. देर से ही सही, अब भारतीय ढंग से सजी- धजी बार्बी डॉल को लॉन्च करने की तैयारी इसको बनाने वाली कंपनी मैटल (Mattel) कर रही है. मैटल कंपनी (Mattel Company) और भारतीय यूट्यूबर व डिजाइनर दीपिका मुटियाला ने मिलकर एक भारतीय दिखने वाली बार्बी डॉल को तैयार किया है जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बार्बी डॉल बनाने वाली कंपनी मैटल ने पहली बार एक भारतीय कारोबारी महिला की विशेषता वाली बार्बी डॉल बनाई है. अपनी तरह की अनूठी बार्बी डॉल को, मेकअप ब्रांड लाइव टिंटेड की संस्थापक और सीईओ दीपिका मुटियाला के सहयोग से बनाया गया है. मुटियाला ने अपने इंस्टाग्राम पर झुमके और चूड़ियों के साथ पैंटसूट पहने बार्बी डॉल की तस्वीरें साझा की है.
आप भी देखिए:
क्या कहा इसकी डिजाइनर ने
नए लुक की भारतीय बार्बी की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए दीपिका मुटियाला ने अंग्रेजी में लिखा, 'मिलिए 2022 की बार्बी से. उसकी त्वचा रंगी हुई है, उसकी आँखें बड़ी हैं, और भौहें बोल्ड हैं. वह अपने पावर सूट के साथ अपने झुमके और चूड़ियाँ पहनती हैं.वह दुनिया को संभालने के लिए तैयार है. उसकी पहचान उसकी है. वह सांस्कृतिक बाधाओं को तोड़ती है.'
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, "मेरे लिए युवा लड़कियों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण था कि मैं एक दक्षिण एशियाई अमेरिकी बार्बी को देखूं, अपना रास्ता खुद बनाऊं और अपने सपनों को हकीकत में बदल दूं. हालाँकि यह गुड़िया अभी तक बिक्री के लिए नहीं है. यह अगली पीढ़ी के लिए अधिक समावेशी दुनिया बनाने के हमारे मिशन की दिशा में अगला कदम है."
नई बार्बी के इंतजार में हैं यूजर्स
क्या आप तैयार हैं इस इस बार्बी को अपने घर लाने के लिए. जल्द ही ये देसी लुक वाली बार्बी डॉल बाजार में उपलब्ध होगी. सबकी चहेती बार्बी का नया देसी लुक इसके चाहनेवालों को बहुत लुभा रहा है. इसकी फोटो (Barbie Doll New Photo) सोशल मीडिया पर वायरल होने बाद इस पर चर्चाएं शुरू हो गई हैं और इस बार्बी को अपने घर लाने का सपना जल्द ही सच होगा जब ये देसी बार्बी डॉल बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: लड़का-लड़की में लगी बिल देने की होड़, वीडियो में देखिए आखिरकार बिल किसने दिया