Viral Video: चायनीज खाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का जुगाड़, बार्बी डॉल को चॉपस्टिक की तरह किया इस्तेमाल
Viral Video: हाल ही में एक शख्स को चायनीज खाना खाने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए बार्बी डॉल को चॉपस्टिक की तरह इस्तेमाल करते देखा गया. शख्स का यह अंदाज यूजर्स को काफी पंसद आ रहा है.
Barbie Doll Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ू इंसानों की कोई कमी नहीं है. आए दिन कोई ना कोई शख्स अपनी जुगाड़ तकनीक से हर किसी के होश उड़ाते नजर आता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें एक शख्स चायनीज खाने (Chinese Food) के लिए चॉपस्टिक (Chopsticks) की जगह बार्बी डॉल (Barbie Doll) को इस्तेमाल करता नजर आया.
जी हां, इन दिनों एक शख्स अपने खाने के अंदाज को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. कई बार देखा जाता है कि हम किसी काम में उतने माहिर नहीं होते हैं, जितने की दूसरे हो जाते हैं. ऐसे में उस मुश्किल से दिख रहे काम को कुछ बेहतरीन क्वालिटी रखने वाले शख्स बड़ी ही आसानी से करने के लिए दूसरे जुगाड़ लगाते देखे जाते हैं.
View this post on Instagram
वायरल हुए जुगाड़ू अंदाज
वायरल हो रहा वीडियो इसी को दर्शा रहा है. जिसमें एक परिवार के कुछ लोग खाने की टेबल पर बैठ चायनीज खाने का लुत्फ ले रहे हैं. इस दौरान सभी लोग चॉपस्टिक की मदद से खाने को उठाकर खा रहे हैं. वहीं वहां पर बैठा एक शख्स चॉपस्टिक की बजाए बार्बी डॉल की मदद से चायनीज खाते नजर आ रहा है.
बार्बी डॉल को बनाया चॉपस्टिक
इस क्लिप को पबिटी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें शख्स का बेहतरीन जुगाड़ (Jugaad) देख कई यूजर्स चॉपस्टिक (Chopsticks) को सही से इस्तेमाल नहीं कर पाने की जगह इसे एक नया विकल्प मान रहे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वयारल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 12 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं हर कोई बार्बी डॉल (Barbie Doll) को चॉपस्टिक की तरह इस्तेमाल कर रहे शख्स को काफी स्मार्ट बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
पूल में उल्टा होकर महिला ने किया कैटवॉक, Video देखकर भी आंखों को यकीन नहीं होगा
मंच पर रसगुल्ले पे रसगुल्ले खाता रहा दूल्हा, दुल्हन का फूला मुंह, देखिए मजेदार Video