Viral Video: कई बार जल्दबाजी में रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में हादसे की खबर सामने आई है. इसके बावजूद लोग रेलवे क्रॉसिंग बंद होने के बाद भी नीचे निकलते दिखाई देते हैं. अक्सर इस तरह के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जब रेलवे क्रॉसिंग पार करने के चक्कर में हादसे हुए हैं. लोग बंद रेलवे क्रॉसिंग के नीचे से बाइक, साइकिल निकाल कर रेल ट्रैक पार करने लगते हैं. जान हथेली पर रखकर रेलवे क्रॉसिंग पार करने का ऐसा ही एक वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे फाटक के नीचे से बाइक निकालकर ट्रैक पार कर रहा होता कि तभी वहां पुलिस आ जाती है.
पुलिस के थप्पड़ मारने का Viral Video
रेलवे की तरफ से विज्ञापन और जागरूकता अभियान चलाने के बाद भी कई बार लोग नियमों की धज्जियां उड़ाने लगते हैं. वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक जबरदस्ती अपनी बाइक रेलवे फाटक के नीचे से निकाल कर रेल ट्रैक पार करने की कोशिश करता है. ठीक उसी समय वहां रेल पुलिस पहुंच जाती है और उस युवक को वहीं रोकती है.
इसके बाद दोनों में कुछ बात होती तभी पुलिस ने उस युवक पर थप्पड़ चला दिया और फिर उसका सिर पकड़ जमीन में घसीटने लगा. इसके बाद पुलिस पैर से बाइक के अगले हिस्से को क्षतिग्रस्त करने लगी. इसके बाद युवक फिर से अपनी बाइक बंद रेलवे क्रॉसिंग के बाहर निकालने लगता है, लेकिन पुलिस बाइक पर पैर चलाती रही.
पैदल भी ट्रैक पार कर रहे थे लोग
इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस के पीछे दूसरे लोग भी रेलवे क्रॉसिंग के अंदर साइकिल से रेल ट्रैक पार कर रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस जब उस युवक पर थप्पड़ चला रही थी उस समय भी कुछ पैदल रेल ट्रैक पार कर रहे थे. इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स भी तरह-तरह के कमेंट करने लगे हैं.