Watch: मोबाइल पर शख्स देख रहा था बेसबॉल मैच, हिटर के आउट होते ही हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, फिर कर बैठा ये...
Viral Video: सोशल मीडिया पर बेसबॉल से जुड़े एक मैच का वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इसमें मैच देख रहे शख्स को अचानक एक झटका लगता है और इसके बाद उसके साथ जो होता है वह देखने लायक है.
![Watch: मोबाइल पर शख्स देख रहा था बेसबॉल मैच, हिटर के आउट होते ही हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, फिर कर बैठा ये... Baseball match funny video, funny incident happened with one man who was watching baseball match on mobile, watch video Watch: मोबाइल पर शख्स देख रहा था बेसबॉल मैच, हिटर के आउट होते ही हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, फिर कर बैठा ये...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/ef1b9795f710a9053106795af5950555_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Watch Video: आजकल अधिकतर लोग मोबाइल (Mobile) पर ही कई तरह के गेम (Game) लाइव देखते हैं. मोबाइल पर हाई क्वॉलिटी चैनल पर भी आप मैच देख सकते हैं. ऐसे में काफी हद तक घर के टीवी (TV) की कमी महसूस नहीं होती, लेकिन मैच (Match) देखते-देखते कुछ लोग इतना खो जाते हैं कि छोटे-मोटे हादसों का शिकार हो जाते हैं. इससे उन्हें शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है. ऐसा ही एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. इस वीडियो में एक शख्स बेसबॉल (Baseball) मैच देखते-देखते इतना खो जाता है कि हिटर (Hitter) से मिस हुई बॉल उसे मोबाइल (Mobile) से बाहर आती दिखती है और वह कुछ ऐसा कर लेता है जिसे हर कोई एंजॉय कर रहा है. चलिए फिर देखते हैं वीडियो.
क्या है वीडियो में?
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि एक शख्स ऑफिस (Office) में बैठा हुआ है. उसने सफेद कमीज पहन रखी है. उसके बाएं हाथ में मोबाइल (Mobile) है, जबकि दाएं हाथ में कॉफी (Coffee) कप है. वह मोबाइल में बेसबॉल (Baseball) का मैच देख रहा है और कॉफी का भी एंजॉय ले रहा है. मैच देखते-देखते एक गेंद को हिटर मिस कर जाता है और गेंद पीछे कीपर की तरफ आती है. लेकिन हिटर (Hitter) के आउट होने से शायद मैच देख रहा शख्स इतना खो जाता है कि उसे बॉल मोबाइल स्क्रीन को तोड़ते हुए बाहर आती दिखती है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें : Watch: बच्चों को कीचड़ में खेलता देख मम्मी का चढ़ा पारा, पीटने लिए दौड़ी तो खुद ही हो गई चारों खाने चित
वीडियो एंजॉय कर रहे लोग
इसके बाद जब उसे लगता है कि बॉल मोबाइल से बाहर आ रही है तो वह शरीर को बचाने के लिए झटका सा देता है, इस झटके में उसके हाथ में रखी कॉफी बिखर जाती है और उसके ऊपर ही गिर जाती है. उसकी पूरी सफेद कमीज कॉफी से तरबतर हो जाती है. इस वीडियो को लोग काफी एंजॉय कर रहे हैं और उसकी कमीज के हाल को देखकर खूब हंस रहे हैं. अबतक इस वीडियो को 85 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Watch : अजगर को कंधे पर सामान की तरह लादकर चल दिया यह शख्स, फिर अजगर ने जो किया वो हैरान कर देगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)