ट्रेडमिल पर 'उसेन बोल्ट' की तरह दौड़ता दिखा चमगादड़, यूजर्स बोले- यह खून पीने का असर
Viral News: फुटेज में एक चमगादड़ को अपने पंखों का उपयोग करके प्लास्टिक के बक्से के अंदर 30 मीटर प्रति मिनट की गति से दौड़ते हुए दिखाया गया है.
Trending Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों की नींद उड़ा दी है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. एक चमगादड़ भला कसरत कैसे कर सकती है और वो भी एक ट्रेडमिल पर. जी हां, आपने सही पढ़ा. वायरल हो रहे वीडियो में एक चमगादड़ ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए कसरत कर रही है. फुटेज में एक चमगादड़ को अपने पंखों का उपयोग करके प्लास्टिक के बक्से के अंदर 30 मीटर प्रति मिनट की गति से दौड़ते हुए दिखाया गया है.
चमगादड़ ने की ट्रेडमिल पर कसरत
पिशाच चमगादड़ उन कुछ प्रजातियों में से एक है जो भूमि पर कुशलतापूर्वक चल सकती है. यह अपनी इस ताकत का उपयोग चुपचाप सो रहे शिकार, जैसे कि मवेशी, सूअर और मुर्गी, के पास जाकर अपने उस्तरे-जैसे तीखे दांतों से चीरा लगाने के लिए करता है. कनाडाई अध्ययन के लिए बेलीज से 24 पिशाच चमगादड़ों को पकड़ा गया और उन्हें गाय का खून पिलाया गया.
देखें वीडियो
शोधकर्ताओं ने ट्रेडमिल पर सांस के माध्यम से छोड़े गए कार्बन डाइऑक्साइड का अध्ययन किया और पाया कि इसमें प्रोटीन के निर्माण के लिए जरूरी अमीनो एसिड के अंश पाए गए हैं. इससे पता चलता है कि चमगादड़ों की ऊर्जा का मुख्य स्रोत उनका प्रोटीन युक्त खून था जो उन्हें पीने के लिए दिया गया था, जबकि दूसरे स्तनधारी ऊर्जा के लिए प्रोटीन, वसा और दूसरे खानों का इस्तेमाल करते हैं.
रिसर्च करने वालों ने क्या कहा
रिसर्चर्स का कहना है कि यह दिखाता है कि "स्पेशल डाइट के जरिए पाचन की क्रिया को कितनी मजबूती से प्रभावित किया जा सकता है" क्योंकि पिशाच चमगादड़ों के खाने में कार्बोहाइड्रेट और फैट अमूमन कम होती है. नॉर्मल पिशाच चमगादड़ केवल 7-9 सेमी लंबे होते हैं, लेकिन एक बार खून चूसने के बाद उनका वजन दोगुना हो सकता है. मैकमास्टर यूनिवर्सिटी की गिउलिया रॉसी और टोरंटो यूनिवर्सिटी के केनेथ वेल्च ने इस रिसर्च को किया है और यह रिसर्च बायोलॉजी लेटर्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप हैं एक नंबर के अंधविश्वासी! उनकी इन हरकतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप
खून पीने का असर बता रहे यूजर्स
वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक करीब 10 हजार लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये सब खून पीने का असर है. एक और यूजर ने लिखा...खून में वाकई ताकत होती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...खून देना था तो किसी और का देते, गाय का ही क्यों दिया.
यह भी पढ़ें: सिंगल लौंडों को चिढ़ाने वाली खबर, वर्चुअल वाइफ के साथ शख्स ने मनाई छठी एनिवर्सरी