Swiming Bat Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही के दिनों में हमें ऐसे कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स को उस पर यकीन कर पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इन वीडियो में दिखने वाली चीजें अप्रत्याशित नजर आ रही हैं. हाल ही में सामने आई वीडियो में एक चमगादड़ (Bat) को पेड़ पर उल्टा लटकने के बजाए पानी में तैरते देखा गया है.
यह बात हम सभी जानते हैं कि चमगादड़ पेड़ों पर उल्टा लटकने वाला एकमात्र जीव है. फिलहाल सामने आई वीडियो में चमगादड़ को पानी में तैरते देखा जा रहा है. अमूमन पानी में कई सारे पक्षी तैरते दिखाई देते हैं, जिनमें बत्तख, पेलिकन और गीज को हर कोई पहचानता है. वहीं चमगादड़ को पानी पर तैरता देख हर किसी को हैरानी हो रही है.
पानी में तैरता दिखा चमगादड़
वीडियो में चमगादड़ पानी के अंदर किसी इंसान की ही तरह तैरते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स सकते में पड़ गए हैं. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे ट्विटर पर नेटर इज मेटल नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 46 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
वायरल हो रहा वीडियो
फिलहाल पानी पर तैर रहे चमगादड़ (Bat) ने हर किसी को हैरान करने के साथ ही सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. वीडियो को यूजर्स तेजी से शेयर करते हुए अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने जहां फनी रिएक्शन दिए हैं. वहीं कुछ का कहना है कि चदगादड़ पानी के अंदर बटरफ्लाई स्ट्रोक अंदाज में तैर रहा है.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: दिन दहाड़े बंदर ने की चिप्स पर डकैती, कुत्ता बना "Partner in Crime"
Viral Video: पोती ने दिया दादी को सरप्राइज, अपने रिसेप्शन पर पहना उनका वेडिंग गाउन