Watch: BBC एंकर ने ऑन एयर की ऐसी हरकत, सबके उड़ गए होश
Viral Video: बीबीसी न्यूज़ पर लाइव टेलीकास्ट (Live Telecast/ On Air) के दौरान एक एंकर को ऐसी हालत में देखकर यूजर्स की हंसी नहीं बंद हो रही है. वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
![Watch: BBC एंकर ने ऑन एयर की ऐसी हरकत, सबके उड़ गए होश BBC news anchor caught scrolling phone with feet on desk during live telecast video viral Watch: BBC एंकर ने ऑन एयर की ऐसी हरकत, सबके उड़ गए होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/09/cf350d62b679d55c3e507bcbc56490c71657338038_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending BBC Anchor: घर से काम (Work From Home) करने की आदत के कुछ साइड इफेक्ट्स अक्सर ऑफिस में देखे जा रहे हैं. लोगों की घर से आराम से, किसी भी हाल में काम करने की आदत, कभी-कभी कार्यक्षेत्र में उनको शर्मिंदा भी कर देती है जबकि उनकी ऐसी हरकतें यूजर्स को हंसाने का काम ही करती हैं.
ब्रिटेन में नाटकीय राजनीतिक घटनाओं के बीच एक टीवी ब्लूपर ने दर्शकों को कुछ राहत देने का काम किया है. 8 जुलाई को पत्रकार रोस एटकिंस, ब्रिटिश प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास, 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर से लाइव रिपोर्टिंग (Live Reporting) कर रहे थे. सीधे प्रसारण में ये पत्रकार ये बोरिस जॉनसन पर बढ़ते दबाव को समझा रहा था कि कैसे कई कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. तभी अचानक लाइव टीवी कैमरा स्टूडियो में अचानक वापस कट जाता है, जहां एंकर मौजूद होता है. दर्शकों (Viewers) को एंकर टिम विलकॉक्स आराम से डेस्क के ऊपर पैर रखकर अपना मोबाइल स्क्रॉल करते दिखाई देते हैं. जबकि एटकिंस की आवाज अभी भी सुनाई दे रही होती है.
वीडियो देखें:
INCREDIBLE SCENES:
— Scott Bryan (@scottygb) July 6, 2022
BBC News accidentally cut away to their news studio, showing a presenter with their feet on the desk. pic.twitter.com/FVvxaXTQUt
क्लिप पर बने चुटकुले
इस छोटी सी लाइव क्लिप ने कई चुटकुले और मीम्स को ऑनलाइन जन्म दिया है. कई ने एंकर का बचाव करते हुए कहा कि यह घर से काम करने या केवल जूम कॉल पर काम करने का दीर्घकालिक प्रभाव है.
When your colleague DMs you that your zoom camera is still on https://t.co/xkEvRxAT6z
— Tom Lange🍁 (@TomLangeYYJ) July 8, 2022
me working from home: https://t.co/XPXWOoQwVO
— Mr. Not On Vacation (@IllyBocean) July 6, 2022
वायरल हुई क्लिप
ये क्लियो इतनी मजेदार है यूजर्स इसको देखकर खुद को हंसे रोक नहीं पा रहे हैं. इस क्लिप को ट्विटर (Twitter) पर 5 मिलियन से अधिक बार देखा गया और यहां तक ये मजेदार क्लिप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी फैल (Viral) गई है.
ये भी पढ़ें:
Watch: कुत्ते के साथ स्केटबोर्डिंग करते इस बूढ़े शख्स को देखकर यूजर्स हुए हैरान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)