Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में समुद्र के किनारे बने एक बीच हाउस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में इस बीच हाउस को समुद्र की लहरों में समाते देखा जा रहा है. चौंकाने वाले इस वीडियो को केप हेटेरस नेशनल सीहोर के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे देख यूजर्स काफी परेशान और हैरान नजर आ रहे हैं.


दरअसल वीडियो को ट्वीट किए जाने के बाद कई लोगों ने इसे रिट्वीट करते हुए कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं. जिससे पता चलता है कि समुद्र के लगातार बढ़ते स्तर के कारण यह बीच हाउस समुद्र में जा समाया. इसके साथ ही कई और भी बीच हाउस समुद्र की लहरों के निशाने पर नजर आ रहे हैं. 






फिलहाल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बीच हाउस को लकड़ी की बल्लियों के सहारे खड़ा देखा जा रहा है. जो कि तेज लहरों के आने के बाद अचानक से उसमें गिर जाता है. जिसके बाद धीरे-धीरे वह लहरों मे बहता देखा जा रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरत में डाल रहा है. शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को 14.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


वी़डियो को देख यूजर्स इसे जलवायु परिवर्तन की एक खतरनाक झलक बता रहे हैं. इसके साथ ही कुछ यूजर्स ने अपने रिएक्शन देते हुए कहा है कि सरकार को इस तरह से समुद्र के किनारे हो रहे निर्माण को रोकना चाहिए और उसे प्रतिबंधित कर देना चाहिए. जिससे की भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके और समुद्र के प्रदूषण को भी रोका जा सके.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: जिंदादिली की मिशाल है ये शख्स, हाथ न होने के बाद भी इसका करतब देख सैल्यूट करने लगेंगे आप


Watch: ट्रक पर लदे इन विशालकाय टायरों को देख लोग हुए हैरान, दी ऐसी प्रतिक्रियाएं