Trending Pet Dog Video: जानवर को पालने में उतनी ही मेहनत लगती है जितनी किसी छोटे बच्चे को. जानवर की हर एक चीज का ध्यान देना पड़ता है साथ ही अच्छी आदतें सिखाने से लेकर कुछ नया सिखाने तक की ट्रेनिंग इन्हें देनी पड़ती है. जानवर पालने के पीछे लगन देखनी है तो ये वीडियो जरूर देखिए, जिसमें बीगल पिल्ले (Beagle puppy) के कान इतने बड़े होते हैं कि उन्हें कभी-कभी पकड़ना पड़ता है.


एक वीडियो हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसमें एक ऐसा प्यारा पिल्ला दिखाई देता है, जिसके इतने बड़े कान हैं कि उनके साथ रोजमर्रा के काम करने में थोड़ी परेशानी होती है. वीडियो में यह दिखाया गया है कि छोटा पिल्ला छोटे भोजन के कटोरे से कुछ खाना खा रहा है और उसे खाने में कानों की वजह से कोई परेशानी न आए इसके लिए उसका मालिक उन्हें ऊपर उठाए रहता है.


वीडियो देखें:


 







पिल्ले का वीडियो हुआ वायरल


पिल्ले के इस दिलचस्प वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा है कि, "उन छोटी प्यारी चीजों के लिए जो मेरे इंसान मेरे लिए करते हैं." पिछले हफ्ते शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2.5 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और अब तक लाखों बार इस वीडियो को देखा जा चुका है. नेटीजेंस को पिल्ले के कान तो पसंद आ ही रहे हैं साथ ही साथ मालिक का कुत्ते के प्रति समर्पण भी नेटीजेंस का दिल जीत रहा है.


ये भी पढ़ें:


बंदर को धोबी की तरह कपड़े धोते देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी, देखिए ये मजेदार Video


50 सेकंड में जिंदा बंदर निगल गया ये जानवर, हल्के दिल वाले Video से दूर रहें