Trending Bear Attacks Human Video:  सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े हजारों वीडियो शेयर किए जाते हैं. ये वीडियो ज्यादातर दो जानवरों के बीच की लड़ाई को दिखाते हैं तो कभी इन वीडियो में जानवर आपस में प्यार बांटते हुए भी नजर आते हैं. मगर जो वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं उसका लेवल ही बिलकुल अलग है. यह वीडियो एक भालू का है, जो हाथ धोकर एक शख्स की जान के पीछे पड़ जाता है.


वायरल हो रहा ये फनी वीडियो (Funny Video) किसी जंगल का है, जिसमें भालू को देखते ही एक शख्स जान बचाकर, भागकर पेड़ के पास पहुंचता है, लेकिन जब भालू भी दौड़कर उसे पकड़ लेता है तो ये शख्स पेड़ पर चढ़ जाता है. इतने कर भी भालू को चैन नहीं मिलता है और उस शख्स का एयर पकड़कर नीचे खींचने लगता है. इतना ही नहीं ये भालू कई बार पेड़ के ऊपर चढ़ने की भी कोशिश करता है. इस वीडियो को आप कितनी बार भी देखेंगे आपको हंसी आयेगी. हालांकि, मुसीबत में पड़े इस आदमी की हालत पर हंसना तो नहीं चाहिए, क्योंकि जिस पर बीतती है वही जानता है.


वीडियो देखिए:






वायरल हुए इंस्टा रील


इस इंस्टाग्राम रील को Armin neekbin नाम की आईडी से शेयर किया गया है. ये क्लिप खौफनाक होने के बावजूद काफी फनी लगती है. यही वजह है कि इसको अब तक लेकिन व्यूज के साथ ही साथ 94.6K लाइक्स भी यूजर्स से मिल चुके हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा हुआ जिससे ये तेज़ी आई टरने पर वायरल (Viral Video) हो रहा है.


ये भी पढ़ें:


हिरण ने चीते और लकड़बग्घे को बना दिया उल्लू