Bear Attack Video Viral: मूवी और कार्टून में भले ही भालू को एक नटखट और क्यूट एनिमल दिखाया गया है, लेकिन असल जिंदगी में भालू ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. कई लोगों को लगता है कि भालू जल्दी हमला नहीं करते और शांत स्वभाव के होते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. भालू एक बहुत ही खतरनाक जानवर है. ये बहुत अग्रेसिव होते हैं. अपनी सुनने और सूंघने की जबरदस्त क्षमता की वजह से ये अपने टारगेट पर तुरंत हमला बोल सकते हैं.
वैसे तो भालू अपने काम से काम रखना पसंद करते हैं. लेकिन जब इन्हें लगता है कि कोई इनको नुकसान पहुंचाने वाला है तो ये अग्रेसिव हो जाते हैं और सामने जो कोई भी होता है, फिर चाहे वो इंसान ही क्यों न हो, उसपर हमला बोल देते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें कुछ लोग भालू को डंडे के बल पर पकड़ने की कोशिश रहे हैं.
भालू को लग गई भनक
वीडियो में देखा जा सकता है कि पांच लोग भालू को पकड़ने की कोशिश कर रहे होते हैं. उनके हाथ में डंडा भी है. जैसे ही भालू को यह भनक लगती है कि कुछ लोग हाथ धोकर उसके पीछे पड़ गए हैं. तभी भालू अपना दमखम दिखाते हुए एक्शन में आता है और दौड़कर लोगों का पीछा करने लग जाता है. लोग भी भालू को भागता देखकर सकपका जाते हैं और जान बचाकर भागने लगते हैं. कुछ तो छत से कूदते हुए भी नजर आते हैं.
यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. कई लोगों ने इस घटना को तिब्बत का बताया है. वीडियो को देखने वाले लोगों ने इसपर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'देख लो सब टेडीबियर ऐसे भी होते हैं'. जबकि दूसरे ने कहा, 'ये बहुत डरावना है'.
ये भी पढ़ें: 100 दिनों तक समंदर के अंदर रहा ये शख्स, नहीं देखी सूरज की रोशनी, 10 साल बढ़ गई उम्र