Bear Attack Viral Video: तमिलनाडु के तेनकासी में एक दिल दहला देने वाली वारदात देखी गई. जिसका वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर हर किसी के रोंगटे खड़े कर रहा है. वायरल हो रही वीडियो में एक कालू भालू को शख्स पर हमला करते देखा जा रहा है. इस दौरान भालू शख्स के चेहरे और शरीर को नोंचते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स सकते में आ गए हैं.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि तमिलनाडु के तेनकासी जिले के वन क्षेत्र में जंगली भालू के हमले में तीन लोग घायल हो गए. फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब करुथिलिंगपुरम की रहने वाले वैगुंडामणि अपने दोपहिया वाहन पर मसाला पैकेट लेकर शिवसैलम से पेठानपिल्लई जा रहे थे.
जंगल से गुजर रहे शख्स पर हमला
वन-विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब शख्स जंगल के एक हिस्से को पार कर रहे थे, उसी दौरान एक भालू ने झाड़ियों से छलांग लगा दी और उस पर हमला कर दिया. इस दौरान भालू ने उनके चेहरे को बूरी तरह से नोंचा. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने मिल कर भालू को भगाने के लिए पत्थर भी फेंके. इसके बाद भी भालू ने शख्स को नहीं छोड़ा.
भीड़ पर भी किया हमला
बताया जा रहा है कि भीड़ को देखने के बाद भी भालू ने महिला को नहीं छोड़ा और हमला करता है. इसके बाद पत्थर मार रही भीड़ पर गुस्सा आने पर भालू ने भीड़ पर ही हमला कर दिया. जिसमें दो और लोगों को गंभीर चोटें आ गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान नागेंद्रन और शैलेंद्र नाम के दो शख्स घायल हुए.
भालू के हमले से इलाके में सनसनी
फिलहाल भालू के हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वहीं भालू को हमला करते और बूरी तरह से महिला का चेहरा नोंचते देख हर कोई सहम गया है. भालू के हमले के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है, वहीं वन विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए भालू को पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ेंः Video: इकतारा पर बुजुर्ग शख्स ने बजाई दिल जीत लेने वाली धुन