Bear Viral Video: वाइल्ड लाइफ हमेशा से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते नजर आया है. यहीं कारण है कि कुछ लोग जंगल सफारी के मजे लेते हुए वाइल्ड लाइफ को करीब से देखते हैं. इस दौरान उन्हें कभी-कभार ही कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो सबसे खास होता है. हर कोई जंगलों में रहने वाले जंगली जानवरों के रहन-सहन के बारे में जानने को उत्सुक रहता है.


ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर वाइल्ड लाइफ से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद यूजर्स के चेहरे खिल गए हैं और कुछ यूजर्स इसे लूप में लगाकर देखने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके कारण इन दिनों यूजर्स के बीच यह चर्चा का विषय बनता जा रहा है.






पेड़ पर चढ़ खुजली कर रहा भालू


वायरल हो रही वीडियो में जंगल के अंदर एक विशालकाय काले रंग के भालू को देखा जा सकता है. भालू जंगल के अंदर एक पेड़ पर चढ़ा हुआ है. आमतौर पर भालू को पेड़ पर चढ़ने में महारथ हासिल होती है. फिलहाल पेड़ पर चढ़ कर भालू को अपनी खुजली मिटाते देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में भालू पेड़ पर चढ़कर अपनी पीठ के निचले हिस्से की खुजली करते दिख रहा है.


यूजर्स को भाया वीडियो


वीडियो में भालू को खुजली करते देख हर कोई दंग रह गया है. यहीं कारण है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 8 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 लाख 43 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देखने के बाद बड़ी तादाद में यूजर्स इस पर फनी रिएक्शन दे रहे हैं. बते दें कि बीते समय में एक हाथी का ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. जिसमें वह सड़क किनारे एक पेड़ के गिरा कर उससे अपनी पीठ खुजलाते नजर आया था.


यह भी पढ़ेंः Video: कुत्ते और बिल्ली के बीच दिखी दोस्ती का अटूट प्यार,