Bear Attack Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन जंगली जानवरों के कई हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आते रहते हैं. जिन्हें देखना यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें एक खूंखार भालू (Bear) को जंगल में ट्रैक कर रहे शख्स के पीछे पड़ते देखा जा रहा है.


दरअसल विदेशों में रोमांच के शौकीन लोगों को जंगलों में ट्रैक और कैंपिंग करते देखना आम बात है. कैंपिंग के दौरान लोग कुछ भयानक जंगलों में जंगली जानवरों के बीच कई दिनों तक रहते हैं. ऐसे में कई बार खूंखार जानवरों से सामना होने पर लोगों को अपनी जान बचाने की कोशिश भी करते देखा जाता है.






हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स को खूंखार भालू से खुद को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स को कार से जाते समय अपने मोबाइल से एक घटना को रिकॉर्ड करते देखा गया. इस दौरान उस शख्स ने एक भालू को पेड़ पर चढ़े देखा, जो की एक अन्य शख्स की जान का दुश्मन बना हुआ था.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स खुद को भालू से बचाने के लिए एक पेड़ पर चढ़ जाता है. इस दौरान उसका शिकार करने के लिए भालू उसके पीछे-पीछे पेड़ पर चढ़ कर उस पर हमला करते देखा जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः पानी में खरगोश को तैरता देख हैरान हो जायेंगे आप