बेयर ग्रिल्स ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, मैन वर्सेज वाइल्ड की यादें हुई ताजा
Trending News: एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे हैं. जो तेजी से वायरल हो रही है.
PM Modi Trending News: एडवेंचर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' के कारण दुनियाभर में लोगों के दिलों पर अपनी खास छाप छोड़ने वाले बेयर ग्रिल्स अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. बेयर ग्रिल्स को अक्सर किसी बड़े एक्टर से लेकर राजनेता के साथ एडवेंचर करते देखा गया है. जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा समेत भरातीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है.
हाल ही में एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. जो की तेजी से वायरल हो रही है. जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 के अगस्त महीने में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेयर ग्रिल्स के एक एपिसोड में शिरकत की थी. जिस दौरान वह बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर करते नजर आए थे.
Memory of a very wet rainforest adventure with the PM of India! @narendramodi - Two things I know: the wild is always the great leveller - and my raft was definitely leaking… 🤪☔️🌊 #India #Adventure #NeverGiveUp @discoveryplus @discoveryplusIN pic.twitter.com/9AZfRvWpKW
— Bear Grylls (@BearGrylls) February 27, 2023
राफ्ट में बैठे दिखे पीएम मोदी
वायरल हो रही थ्रोबैक तस्वीर को बेयर ग्रिल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया है. इस तस्वीर में पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स को एक राफ्ट पर नदी के ऊपर तैरते देखा जा रहा है. बता दें कि इस दौरान बेयर ग्रिल्स कमर तक पानी में खड़े होकर चलते दिख रहे हैं. वहीं पीएम मोदी नीले रंग की प्लास्टिक की चादर से ढकी एक छोटी राफ्ट में बैठे नजर आ रहे हैं.
वायरल हुई तस्वीर
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बेयर ग्रिल्स के साथ डिस्कवरी चैनल के मैन वर्सेस वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के एक एपिसोड में पार्ट लिया था. बेयर ग्रिल्स ने बॉलीवुड अभिनेताओं संग भी एडवेंचर शो के दौरान पार्ट लिया है. अक्षय कुमार और रणवीर सिंह जैसे बॉलीवुड सेलेब्स मैन वर्सेस वाइल्ड के शो में नजर आ चुके हैं. फिलहाल खबर लिखे जाने तक तस्वीर को सोशल मीडिया पर 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 70 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है.
यह भी पढ़ेंः Video: शख्स ने ताज होटल में चिल्लर से किया बिल का भुगतान,