Man vs Wild: अब शो में जिंदा कीड़े-मकोड़ों को मारकर नहीं खाएंगे Bear Grylls, जानवरों को मारने का है पछतावा
Man vs Wild Show: एडवेंचर शो मैन वर्सेज वाइल्ड में अब आपको आने वाले दिनों में एक बड़ा बदलाव नजर आएगा. दरअसल शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स अब आपको शो के दौरान जिंदा कीड़े-मकोड़े को मारकर खाते नहीं दिखेंगे.
Trending News: एडवेंचर शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ (Man vs Wild) में अब आपको आने वाले दिनों में एक बड़ा बदलाव नजर आएगा. दरअसल शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) अब आपको शो के दौरान जिंदा कीड़े-मकोड़े को मारकर खाते नहीं दिखेंगे. वह अब सिर्फ मरे हुए कीड़े-मकोड़े को ही खाएंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘शो के शुरुआती दिनों में उन्होंने कई जानवरों को मारकर खाया था, जिसका उन्हें काफी अफसोस है.’
इन्होंने बदल दी सोच
एक इंटरव्यू में बेयर ग्रिल्स ने कहा, ‘सर्वाइवल और खाने के नाम पर शुरुआती दिनों में मैंने कई सांप, बिच्छू, मेंढक और अन्य दूसरे जानवरों की हत्या की थी. अब इस बात का मुझे बेहद पछतावा होता है.’ उन्होंने बताया, ‘शाकाहारी लोगों और उनके कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई वीगन स्टार्स ने इन जानवरों को मारकर खाने के प्रति उनकी सोच बदल दी है.’
अभी इस शो की वजह से रहते हैं सुर्खियों में
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) अभी अपने शो ‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ (Into the Wild with Bear Grylls) की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. उनके इस कार्यक्रम में अमेरिका (America) के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे बड़े राजनेता आ चुके हैं. यही नहीं इस प्रोग्राम में अक्षय कुमार (Akshay Kumar), अजय देवगन (Ajay Devgn), रजनीकांत (Rajnikanth) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे बॉलिवुड कलाकार भी शामिल हो चुके हैं.
कौन हैं बेयर ग्रिल्स?
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) की स्पेशल फोर्सेज का हिस्सा रह चुके हैं. वह 90 के दशक में वहां थे. वह ट्रूपर, सर्वाइवल इंस्ट्रक्टर और पैट्रोल मेडिक के रूप में भी काम कर चुके हैं. उनके नाम द आइलैंड, एस्केप फ्रॉम हेल, इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स, मैन वर्सेज वाइल्ड, यू वर्सेज वाइल्ड, रनिंग वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स जैसे बड़े शो दर्ज हैं.