Funny Video: भालू को इशारे करते देख यूजर्स की छूटी हंसी, बहुत क्यूट है ये वीडियो
Viral Video: इस इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) में एक भालू को बिल्कुल इंसानों की तरह इशारा करते हुए दिखाया गया है जो बेहद क्यूट लगता है और यूजर्स को खूब हंसा भी रहा है.
![Funny Video: भालू को इशारे करते देख यूजर्स की छूटी हंसी, बहुत क्यूट है ये वीडियो bear making such gestures, as if he is telling that give me, I am here. video viral on social media Funny Video: भालू को इशारे करते देख यूजर्स की छूटी हंसी, बहुत क्यूट है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/07/3773f374831eb14cdf00f79d2760dd991657179974_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: भालू (Bear) बहुत क्यूट जानवर होता है. कभी-कभी उसकी हरकतें देखकर लगता है किसी इंसान ने भालू का भेष बना रखा है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर अक्सर भालुओं के वीडियो भी बहुत पसंद किए जाते हैं और तेज़ी से वायरल भी हो जाते हैं. भालू का एक वीडियो इंटरनेट की दुनिया पर छाया हुआ है जिसको यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल ये क्लिप रील के तौर पर बनाई गई है. इस वायरल रील में दो भालुओं को पानी के उस पार खड़ा देखा जा सकता है जबकि एक आदमी के हाथ में कुछ कुकीज दिखाई देती रहती हैं. भालू उस पार अपने पीछे के दो पैरों पर खड़ा होकर आगे के पैरों से कुकीज मांगने का इशारा करते हुए रील में देखा गया है. जैसे ही उसकी तरफ कुकीज फेंकी जाती है वो लपककर ले लेता है. भालू को यूं इशारे करते हुए देखना बहुत रोचक लगता है, जैसे वो बता रहा है कि मुझे दो मैं यहां हूं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
भालू बोला "मैं यहां हूं"!
भालू की इस रील को pawwnation नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. इंस्टाग्राम पर इस पेज के 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस रील को पोस्ट करते समय एक कैप्शन भी मेंशन है जिसमें लिखा है, "Hey i am here". जोकि भालू की तरफ के इशारे को समझता (explain) है.
भालू की रील हुई फेमस
भालू का ये अंदाज यूजर्स को बहुत हंसा रहा है. यही वजह है कि इस क्यूट रील (Cute Reel) को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं और 11 हजार से अधिक यूजर्स ने इस रील को लाइक भी किया है. एक यूजर ने रील पर कमेंट करते हुए भालू को क्यूट कहा है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ये बिलकुल इंसानों की तरह है.
ये भी पढ़ें:
Funny Video: पिल्ले ने निकाली कुत्ते की हेकड़ी, लोग बोले- साइज़ पर मत जाना
Trending Anand Mahindra: यूजर ने पूछा क्या आप NRI हैं! आनंद महिंद्रा के जवाब ने जीता यूजर्स का दिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)