Video: पानी में डूब रहा था कौवा, भालू ने ऐसे बचाई जान, दिल जीत लेगा वीडियो
Viral Video: बुडापेस्ट चिड़ियाघर में पानी में डूब रहे कौवे को देखकर, वहीं मौजूद भालू कुछ ऐसा करता है जिसे देखकर किसी को भी हैरानी होगी.
Trending Bhalu Ka Video: सोशल मीडिया, दिल को छू लेने वाले लाखों वीडियो से भरा पड़ा है, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिनको देखकर हैरानी भी होती है. अब इसी वीडियो को ले लीजिए, जिसमें शिकारी खुद अपने शिकार की जिंदगी बचाता नजर आ रहा है. ये बहुत अजीब है, लेकिन सच है. इस वीडियो में एक भालू, चिड़ियाघर में अपने बाड़े के तालाब में एक कौवे को डूबने से बचाते हुए दिखाई दे रहा है.
ट्विटर पर शेयर किए गए इस रोचक वीडियो हंगरी के चिड़ियाघर का है, जहां वली नाम का भालू तालाब में खाते और घूमते हुए नजर आ रहा है. वहीं पास में एक कौवा अपने पंख फड़फड़ा रहा है, जो तालाब में तैरने की कोशिश कर रहा है. ये कौवा तालाब से बाहर निकलने की बहुत कोशिश कर रहा है, लेकिन सफल नहीं हो पा रहा है. यह देख, वली तालाब की सीमा की ओर बढ़कर, कौवे को अपने पंजे से पकड़ लेता है और फिर अपने मुंह से उसको दबाकर बाहर लाकर जमीन पर छोड़ देता है.
वीडियो देखिए:
Footage from Aleksander Medveš shows Vali, a bear at the Budapest Zoo, saving a drowning crow.pic.twitter.com/KbHNhkeiOI
— Fascinating (@fasc1nate) October 28, 2022
यूजर्स हुए हैरान
ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस पौने दो सेकेंड के लंबे वीडियो में आपने देखा कि भालू कौवे को पानी से बचाकर बाहर लाकर रखकर, वापस टहलने लगता है, जबकि कुछ देर कौवा वही बैठा रहता है और उस सदमे से बाहर आने की कोशिश करता है. ये कौवा शायद ये भी सोच रहा होगा कि आज एक शिकारी ने उसकी जान बचाकर उसपर बहुत बड़ा उपकार किया है. ये पूरा नजारा देखकर यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई, जिसका जिक्र उन्होंने पोस्ट पर कमेंट करके किया है.
ये भी पढ़ें: