Viral Video: अचानक समुद्र से बाहर निकला भालू, वहां मौजूद लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो कर देगा हैरान
Viral Video: यह वीडियो फ्लोरिडा के डेस्टिन का है जहां भालू को किनारे में देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. थोड़ी देर भालू वहां से भागकर झाड़ियों में घुस गया.
![Viral Video: अचानक समुद्र से बाहर निकला भालू, वहां मौजूद लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो कर देगा हैरान Bear spotted swimming on Florida destin beach video viral Viral Video: अचानक समुद्र से बाहर निकला भालू, वहां मौजूद लोगों में मचा हड़कंप, वीडियो कर देगा हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/b251986f80283ead8838fc8b0036c2251686909319415708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: छुट्टियां मनाने के लिए अक्सर लोग बीच के किनारे मजे लेने जाते हैं. गर्मियों के समय में लोग वहां अलग-अलग खेल खेलकर एंजॉय करते हैं. एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक भालू समुद्र की लहरों के साथ आता नजर आ रहा है. जैसे ही समुद्र की लहर किनारे पर पहुंचती है उसी के साथ यह भालू भी किनारे आ जाता है. भालू को किनारे में देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे.
बीच पर वायरल हुआ भालू का वीडियो
यह वीडियो फ्लोरिडा के डेस्टिन का है जहां बीच पर मस्ती कर रहे लोगों के बीच अचानक एक भालू आ गया. हालांकि, जैसे ही भालू पानी से बाहर आया तो लोगों को देखकर खुद ही अलग भागने लगा. जब भालू वहां से भागने लगा तो वहां मौजूद कुछ लोग मोबाइल से उसका वीडियो बनाने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू काफी डरा हुआ था और देखते ही देखते वह वहां से दूर झाड़ियों में घुसकर भाग गया. वहां मौजूद किसी भी लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि वहां उनकी मस्ती के बीच भालू पहुंच जाएगा. हालांकि, थोड़ी ही देर में भालू वहां से निकल गया, लेकिन फिर भी जितनी देर भालू वहां था लोगों में डर समा गया था.
अब यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो को जेनिफर मेजर्स स्मिथ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया. उन्होंने लिखा कि मैंने कभी एक काले भालू को समुद्र तट पर तैरते नहीं देखा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब यूजर्स भी अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. फ्लोरिडा मछली और वन्य जीव संरक्षण आयोग के अनुसार फ्लोरिडा में काले भालू की अच्छी खासी आबादी है. एगलिन एयर फोर्स बेस में बहुत सारे भालू पाए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: तीन खूंखार शेरों से अकेले ही भिड़ गया भैंसा, सिखाया ऐसा सबक...'जंगल के राजा' को भागकर बचानी पड़ी जान- Video
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)