Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन हमें एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स को अपनी ही आंखों पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो जाता है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक विशालकाय खूंखार भालू को सड़क पर टहलते देखा जा रहा है. जिस दौरान वह कुछ ऐसा कर देता है. जिसकी किसी को उम्मीद भी नहीं होती है.
आमतौर पर खूंखार और विशालकाय भालू जंगलों में रहते हैं. जो अपने मजबूत और नुकीले पंजों से किसी भी जानवर को चीरने की ताकत रखते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिख रहा भालू सभी को हैरान करते हुए इंसानों जैसा काम करते नजर आ रहा है. वीडियो में दिख रहा भालू सड़क किनारे लगे ट्रैफिक कोन को खड़ा करते देखा जा सकता है. उसे ऐसा करते देख हर कोई हैरत में पड़ गया है.
जिम्मेदारी निभाते नजर आया भालू
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. ट्विटर पर @Gabriele_Corno नाम के ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में यूजर्स को भालू को किसी जिम्मेदार नागरिक की तरह काम करते देखा गया. जिसमें वह सड़क किनारे गिरे हुए ट्रैफिक कोन के पास जाकर उसे अपने मुंह से पकड़कर खड़ा कर पैर से सही जगह पर लगाते नजर आ रहा है.
वीडियो को मिला 1 मिलियन व्यूज
फिलहाल विशालकाय भालू को किसी जिम्मेदार नागरिक की तरह काम करते देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गई है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 1.7 मिलियन तकरीबन 17 लाख से ज्यादा व्यूज और 43 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं. यूजर्स लगातार कमेंट कर अपने रिएक्शन देते हुए भालू के काम की सराहना कर रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि उन्होंने भालू को इतनी जिम्मेदारी से काम करते कभी नहीं देखा है.
यह भी पढ़ेंः भारी बारिश के बाद ढह गई सोने की खदान, हैरतअंगेज अंदाज में निकलते दिखे फंसे मजदूर