Viral Video: इन दिनों एक ओर जहां कुछ लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अजाबीगरोब हथकंडे अपनाते देखा जा रहा है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो आए दिन नए-नए कंटेंट क्रिएट करने के लिए किसी भी हद तक जाते देखे जा रहे हैं. एक ओर जहां सोशल मीडिया पर हेल्थ और डाइट से जुड़े कई डाइटिशियन मिल रहे हैं. वहीं इन दिनों ब्यूटी ब्लॉगर भी लोगों को नए-नए प्रोडक्ट और स्किन प्रॉब्लम से निजात दिलाने के लिए आइडिया देते नजर आ रहे हैं.
ऐसी ही एक ब्यूटी ब्लॉगर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें उसे चिल्ली लिप ग्लॉस बनाते देख यूजर्स को काफी हैरानी हो रही है. वीडियो में ब्यूटी ब्लॉगर मिर्च के छोटे-छोटे टुकड़ों को लेकर उसे लिप ग्लॉस में मिलाकर एक तड़कता-भड़कता चिल्ली लिप ग्लॉस बना कर तैयार करती है. इसके बाद वह उसे अपने होठों पर भी लगाती है, जिसके बाद उसका रिएक्शन देख यूजर्स की हंसी नहीं रुक रही है.
मिर्च से बनाया लिप ग्लॉस
वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रही ब्यूटी ब्लॉगर का नाम जाह्नवी सिंह बताया जा रहा है. वीडियो को जाह्नवी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर fancy.pinks नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में वह चिली फ्लेक्स एक छोटा पैकेट काट कर उसे लिप ग्लॉस में मिलाकर चिल्ली लिप ग्लॉस तैयार करती नजर आ रही है. जिसे होठों पर लगाते ही उन्हें काफी तेज मिर्च लगने लगती है, जिससे बचने के लिए वह अपने होंठों से चिल्ली लिप ग्लॉस को हटा देती हैं.
वीडियो को मिले 14 लाख व्यूज
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 1.4 मिलियन तकरीबन 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 31 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे देख लिया है. वीडियो को देख यूजर्स अपने फनी रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'आईशैडो बना लेती इसका बहन'. एक अन्य यूजर ने लिखा 'क्या चल रहा है इस दुनिया में.' दूसरे यूजर ने लिखा कि अगली बार ऑरिगानो जरूर ट्रैई करना.
यह भी पढ़ेंः फिसलन भरी सड़कों पर बालू छिड़कते नजर आया मुंबई पुलिसकर्मी, यूजर्स का जीता रहा दिल