Objectionable Prank infront of Church: ताजिकिस्तान का फेसम प्रैंकस्टार (PrankStar) रुस्लान मुरोद्झोंजोडा को उसका एक मजाक बहुत भारी पड़ गया. रूस के एक धार्मिक स्थल (Objectionable Prank on Religious in Russia) पर मजाक करने के चक्कर में उसे 10 महीने की जेल की सजा हो गई है. अब वह जेल में बंद है और सजा पूरी होने के बाद ही जेल से बाहर आएगा.


आपको बता दें कि ताजिकिस्तान का यह प्रैंकस्टार सोशल मीडिया पर रुस्लान बोबियेव के नाम से बहुत फेमस है. उन्होंने रूस के बहुत फेमस रेड स्क्वायर पर सेंट बेसिल चर्च (ST. Basil Church) के सामने एक अश्लील प्रैंक वीडियो (Objectionable Prank Video) बनाया. इस वीडियो में रुस्लान ने पुलिस की जैकेट भी पहन रखी थी. यह वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया. कई लोगों ने वीडियो देखने के बाद अपनी नाराजगी जाहिर की, जिसके बाद पुलिस ने उस पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करके जेल में डाल दिया.


अब इस मामले में प्रैंकस्टार को 10 महीने की जेल हो गई है. आपको बता दें कि इस प्रैंक में रुस्लान की प्रेमिका घुटने टेक कर इस चर्च के सामने एक्ट कर रही थी. वीडियो अपलोड होने के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया (Viral Video on Social Media) पर वायरल हो गया. इसके बाद लोगों ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. इसके बाद में पुलिस ने रुस्लान को गिरफ्तार करके मास्को की टावर्सकोई जिला कोर्ट के सामने पेश किया. मामले पर दोनों ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. लेकिन, कोर्ट ने कहा, 'यह काम समाज के प्रति स्पष्ट अनादर' है.


आपको बता दें कि रुस्लान एक फेमस पैंकस्टार है और उनकी गर्लप्रेंड चिस्तोवा जो कि 19 साल की है और वह बहुत ही फेमस इंस्टाग्राम मॉडल (Instagram) है. सजा से पहले, चिस्तोवा ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि यह नहीं सोचा था कि लोगों की इससे धार्मिक भवनाएं आहत हो जाएंगी. 


ये भी पढ़ें-


Illicit Relationship: दोस्त की सहेली के साथ पति का था संबंध, बर्थ मार्क ने ऐसे खोल दिया राज


Engineering College in Buxar: इंजीनियरिंग फीस के बदले गाय और बछिया लेता था कॉलेज, अब लगा ताला