Beer Truck Road Accident: सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, दक्षिण कोरिया (South Korea) में बीयर से लदे ट्रक का एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद बीयर की हजारों बोतलें सड़क पर गिर गई. इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने इकट्ठा होकर कुछ ऐसा कर दिया, जिसे देख बीयर कंपनी ने सभी का धन्यवाद किया.
चलिए आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं. दक्षिण कोरिया में एक बीयर कंपनी (beer company in South Korea) ने उन लोगों को थैंक्स कहा है, जिन्होंने कंपनी के ट्रक के साथ हुए एक्सीडेंट के बाद सड़क से शराब के छोटे कंटेनर्स को हटाने में हेल्प की.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 29 जून को चुनचेन (Chuncheon) में हुई और यहां लोगों ने तुरंत सड़क की सफाई शुरू कर दी. घटना का वीडियो (viral video) सड़क पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो को मूल रूप से बीयर कंपनी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कोरियाई में लिखे कैप्शन के साथ पोस्ट किया है. यह बाद में ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सामने आया, जहां यूजर्स ने कैप्शन का एक अंग्रेजी वर्जन पोस्ट किया.
लोगों ने सड़क पर शुरू की सफाई
जिस दौरान हादसा हुआ उस दौरान लोगों ने बीयर के छोटे कंटेनर सड़क से हटाए और सफाई शुरू की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो आप देख सकते हैं. सोशल मीडिया पर शेयर हुए पोस्ट के मुताबिक, ट्रक में 2,000 बोतल बीयर थी, जब ट्रक ने सड़क पर एक तेज मोड़ लिया तो सामान रखने वाले स्टोर से टोकरे गिरने लगे जो पहले से ही खुला था. कंटेनर में लगे स्टील बार बियर के डिब्बों को गिरने से नहीं रोक पाए.
ट्विटर पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Rex Chapman ने शेयर किया. 14 जुलाई को पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 2.4 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. 8 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: सिर पर सामान और गजब का बैलेंस, सीढ़ियों की रेलिंग से ऐसे उतरा ये शख्स
ये भी पढ़ें- Funny Video: छत से नीचे उतर रहा था शख्स, अचानक एक लड़के ने हटा दी सीढ़ी