Honeybee Viral Video: हम सभी ने अपने घरों के आस-पास के बगीचों या फिर गमले में लगे फूलों पर मधुमक्खियों को भटकते देखा ही है. मधुमक्खियां काफी खतरनाक होती हैं, जो झुंड में हमला करने के दौरान किसी को गंभीर रूप से घायल भी कर सकती हैं. यहीं कारण हैं कि कोई भी आम शख्स मधुमक्खी के छत्ते के ज्यादा पास जाने की हिम्मत नहीं करता है. ऐसे में अगर आपसे कहा जाए की एक शख्स ऐसा भी है तो अपनी कार में मधुमक्खी के छत्ते को लेकर टहल रहा है तो क्या आप इस पर यकीन कर पाएंगे.
जी हां, आपने सही पढ़ा एक शख्स इन दिनों ऐसी कार को चलाते नजर आ रहा है, जिसके अंदर मधुमक्खियों को डेरा डाले देखा जा रहा है. जिस दौरान मधुमक्खियां उस शख्स को किसी तरह से कोई नुकसान नहीं पहुंचाती हैं. जानकारी के अनुसार यह वीडियो चीन का बताया जा रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार इस बात की जानकारी मिली है. फिलहाल इस शख्स के हैरतअंगेज वीडियो को साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है.
मधुमक्खियों ने कार में डाला डेरा
सामने आई वीडियो में एक शख्स चीन के एक प्रांत में पहाड़ी सड़कों पर अपनी कार चलाते नजर आ रहा है. वीडियो में कार चला रहे शख्स के सिर के पास ही सैकड़ों की तादाद में मधुमक्खियों के छत्ते को देखा जा सकता है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. कार के चलने के दौरान झटके लगने पर भी मधुमक्खियां टस से मस नहीं होती हैं. भले ही मधुमक्खियों का छत्ता कई बार हिलता है, लेकिन वह कार चला रहे शख्स को कुछ नहीं करती हैं.
एक दिन के बनाया ठिकाना
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों ने सिर्फ एक दिन के लिए ही उस कार को अपना डेरा बनाया था. जिसके बाद उन्हें वहां से हटा दिया गया. ड्राइवर का कहना है कि उसने जंगल से गुजरते समय कुछ देर के लिए कार को रोक था. जिस दौरान कार का दरवाजा खुला होने के कारण मधुमक्खी उसमें घुस गई. वीडियो के सामने आते ही इसने सोशल मीडिया पर सभी को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर दिया. वहीं वीडियो को 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः Video: नाव पर अचानक आ धमका खूंखार मगरमच्छ, शख्स ने पंच मारकर की डराने की कोशिश