(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bees Viral Video: सड़कों पर अचानक टूट पड़ा मधुमक्खियों का झुंड, रेस्क्यू का वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश
Bees Viral Video: यह वीडियो न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर का है, जहां मधुमक्खियों का इस तरह से जमावड़ा देख कर वहां आते-जाते लोग डरे हुए नजर आ रहे थे.
Bees on New York Times Square Road: एक मधुमक्खी अगर इंसान को काट ले तो हालत खराब हो जाती है. जरा सोचिए अगर अचानक से हजारों मधुमक्खियां सड़क पर आ जाएं तो क्या हालत होगी. वो भी ऐसी सड़क पर जहां लोग हमेशा चलते फिरते नजर आ रहे हों. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें दिख रहा है कि लोगों के बीच अचानक से हजारों मधुमक्खियां मंडराने लगी और फिर वहां बनी एक बिल्डिंग के शीशे पर चिपक गई. इस हालात को देखकर वहां मौजूद लोग डरे नजर आए. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को रेस्क्यू कर लिया गया.
सड़कों पर मधुमक्खियों का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह नजारा न्यूयॉर्क की सड़कों का है. न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर मधुमक्खियों का इस तरह से जमावड़ा देख कर वहां आते-जाते लोग डरे नजर आ रहे थे. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक इस घटना के बाद न्यूयॉर्क पुलिस ने न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के एक हिस्से को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद मधुमक्खी पालकों और एक्सपर्ट की मदद से सभी मधुमक्खियों का रेस्क्यू कर लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस्क्यू करने वाले बिल्डिंग के शीशे पर लटकर वहां चिपके हुए मधुमक्खियों को हटा रहे हैं.
यूजर्स कर रहे अलग-अलग कमेंट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस वीडियो को शेयर करने के बाद अभी तक 59000 से अधिक लोगों के लाइक्स आ चुके हैं. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं. यूजर्स से मधुमक्खियों की जान बचाने के लिए एक्सपर्ट को धन्यवाद कहा. कई लोगों का मानना है कि इस हफ्ते की शुरुआत में न्यूयॉर्क में छाए धुंध से परेशान होकर मधुमक्खियां अपने छत्ते से बाहर आ गई. ऐसा गया कि न्यूयॉर्क में बहुत से होटलों मधुमक्खियों का पालन किया जाता है. जब वहां उनके छत्ते भर जाते हैं तो ये मधुमक्खियां बाहर सड़कों पर आ जाती हैं.
ये भी पढ़ें: आखिर कौन है ये क्यूट बच्ची? जिसने 'मीम्स' की दुनिया में मचा डाला धमाल, आज पूरी दुनिया में पॉपुलर