27 साल की उम्र में करोड़पति बनने से पहले एलन मस्क करते थे यह काम
ट्विटर पर एक यूजर ने बताया कि एलन एक बिलिनियर कैसे बने और 27 की उम्र में क्या काम किया करते थे.यूजर ने अपने ट्वीट में बताया कि एलन की कंपनी का नाम 'रॉकेट साइंस' था. इसे 'किस्मत की विडंबना कहेंगे'. यूजर के मुताबिक काफी समय पहले एलन ने इसकी जानकारी दी थी.
ट्विटर पर एक यूजर ने टेस्ला के मालिक एलन मस्क की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ उन्होंने ट्वीट्स के जरिए बताया है कि 27 साल की उम्र में एलन करोड़पति कैसे बने थे. ट्विटर यूजर ने बताया कंपनी स्पेसएक्स की अंतरिक्ष की खोज से पहले, टेस्ला को दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनियों में से एक बनाने से पहले इसके संस्थापक एलन मस्क ने वीडियो गेम कंपनी के साथ काम किया था.
जानकारी के मुताबिक ये बात नब्बे के दशक की है जब एलन मस्क कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में एक वीडियो गेम कंपनी में काम किया करते थे. उस दौरान उन्होंने एक मल्टीटास्कर भी लिखा था जो जो एक ही समय में एक गेम चलाने के दौरान सीडी से वीडियो पढ़ सकता था. वहीं यूजर ने अपने ट्वीट में बताया कि एलन की कंपनी का नाम 'रॉकेट साइंस' था. इसे 'किस्मत की विडंबना कहेंगे'. यूजर के मुताबिक काफी समय पहले एलन ने इसकी जानकारी दी थी.
Zip2 से शुरू हुआ एलन के करोड़पति बनने का सफर
एलन ने साल 1995 में वेब सॉफ्टवेयर कंपनी Zip2 की सह स्थापना की थी, इस कंपनी ने एलन को करोड़पति बनने में मदद की थी. वहीं उन्होंने साल 1999 में X.com की भी स्थापना की थी.
In the early 90s, @elonmusk worked at a videogame company in Palo Alto, where he wrote a multitasker for PC in C++ which could basically read video from a CD while running a game at the same time. The name of that videogame company was Rocket Science. Fate loves irony. pic.twitter.com/qAtmgow8MS
— Pranay Pathole (@PPathole) April 14, 2021">
एलन ने ट्वीट्स का दिया जवाब
एलन मस्क ने ट्वीट के जवाब में बताया कि रॉकेट साइंस गेम्स में वो सिर्फ रात के समय काम करते थे. जबकि दिन में वो पिनेकल रिसर्च में काम करते थे.एलन ने आगे कहा कि '90 के दशक की शुरुआत में मैंने पीसी के लिए एक मल्टीटास्कर लिखा, जिसमें सीपीयू और सीडी रॉम एक साथ काम कर सकते थे, एलन ने खुलासा किया कि इसमें सी ++ प्रोग्रामिंग और असेंबली की जरूरत पड़ी थी. वहीं रॉकेट साइंस गेम्स के सह संस्थापक पीटर बैरेट ने बताया कि वो एलन को निम्न स्तर के कोड लिखने के लिए लाए थे लेकिन उन्होंने एक मल्टीटास्कर लिख डाला.
True. Ancient times … Had to flip CPU registers explicitly, as computer was so slow.
— Elon Musk (@elonmusk) April 14, 2021">
That was my night job. Day job was working on ruthenium-tantalum ultracapacitors at Pinnacle Research.
— Elon Musk (@elonmusk) April 14, 2021">
That’s quite a blast from the past! After my Zip2 experience w patents, I felt that patents (particularly software) inhibited innovation, instead of fostering it. I aspired to file zero patents after that. In 2014, we open-sourced all Tesla patents https://t.co/HPK5R5UMS6
— Elon Musk (@elonmusk) June 10, 2018">
इसे भी पढे़ेंः
बंगाल: कोरोना के चलते लेफ्ट का 'राइट' कदम- बड़ी रैलियां रद्द, डोर टू डोर कैंपेन पर जोर
महाराष्ट्र: ठाणे जिले में नदी में तैरने गए तीन युवक पानी में डूबे, 2 को निकाला गया एक की तलाश जारी