Ram Mandir: दशकों के इंतजार के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है. इसी महीने 22 तारीख को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी रखा गया है. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश की कई बड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले ही देश में चारों ओर माहौल भक्तिमय हो गया है. हवाई जहाज से लेकर मेट्रो ट्रेन तक हर जगह श्री राम का नाम सुनाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 


फ्लाइट में लोगों ने गाया 'राम आएंगे'


सोशल मीडिया पर इन दिनों भगवान राम खूब चर्चा का विषय बने हुए हैं. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है. जिसके लिए श्रद्धालुओं में खूब उत्साह नजर आ रहा है. अयोध्या जा रही एक फ्लाइट में भी भगवान राम की भक्ति में लोग खूब सराबोर नजर आए. फ्लाइट में लोगों ने मिलकर राम आएंगे गीत गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






मेट्रो में गाया राम आएंगे


जैसे-जैसे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आता जा रहा है. वैसे-वैसे ही श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और भक्ति बढ़ती जा रही है. इसी का सबूत है मेट्रो में वायरल हो रहा यह वीडियो. इस वीडियो में दो युवा भगवान राम का गीत राम आएंगे परफॉर्म करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 






एक और मेट्रो में युवा राम आएंगे भजन गाते हुए दिख रहे हैं.






बस में बच्चों ने गाया राम भजन


लोग जहां फ्लाइट में और मेट्रो में भगवान राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. तो वहीं बच्चे भी इस मामले में पीछे नहीं है. बस में बच्चे भगवान राम का भजन जय श्री राम गाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे हैं. 






 


यह भी पढ़ें: 'कम पढ़ा लिखा हूं, तभी ज्यादा कमा रहा हूं...' डोसे वाले की इस बात ने लाखों युवाओं को दे दी बड़ी सीख