सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक खबर ने लोगों को हैरान कर दिया है. घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की हैं, जहां एक शख्स भीख मांगने के लिए खुद को डिजिटलाइज कर चुका है. हेमंत सूर्यवंशी नाम के शख्स का कहना है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि कुछ लोग चिल्लर न होने के चलते उसे भीख नहीं दे पाते थे. ऐसे में अब वो बारकोड से आसानी से भीख ले लेता है. साथ ही बारकोड की मदद से उसका गुजारा भी ठीक हो रहा है.


नौकरी जाने के बाद भीख मांग कर रहा गुजारा
हेमंत सूर्यवंशी का कहना है कि वो एक वक्त में नगर पालिका परिषद में काम किया करते थे. किसी कारण से उनकी नौकरी चली गई. जिसके बाद उनके पास करने के लिए कुछ नहीं था. वो सड़कों पर इधर-उधर भटकते रहते. फिर उन्होंने भीख मांगना शुरू कर दिया. भीख मांगते वक्त उन्हें चिल्लर को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लोग चिल्लर न होने के कारण भीख नहीं दे पाते थे. ऐसे में उन्होंने फोन पे और गूगल पे का तरीका अपनाया. अब लोग उन्हें आराम से भीख दे देते हैं. साथ ही उन्हें अब अक्सर भीख में 5 रुपये से ज्यादा ही मिलते हैं.


हेमंत का भीख मांगने का तरीका भी अलग ही है. वो आमतौर पर लोगों से कहते हैं कि बाबूजी चिल्लर नहीं है तो गूगल पे या फोन पे कर दो. हेमत के बारे में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से जानकारी मिली. बीते कुछ दिनों से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो हाथ में फोन और बारकोड लेकर लोगों से भीख मांगते हुए नजर आ रहे हैं. लोग उनके इस वीडियो को पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


पड़ोसियों ने मारे ताने तो ठेकेदार ने लिया चौंकाने वाला फैसला, बहू को ससुराल लाने के लिए भेजा हेलीकॉप्टर


घोड़े की आंख में तैरता नजर आया सांप, देखकर मालिक के उड़े होश, फिर किया कुछ ऐसा