Watch Video: इंसान का पहला धर्म हैं इंसानियत, यदि इंसान इंसानियत छोड़ दे तो उसे इंसान कहलाने का कोई हक नहीं. हम में से कई लोग इसी धर्म का पालन करते हुए विकलांगों, भिखारियों की मदद कर देते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद किसी की मदद करने से पहले आप सौ बार सोचेंगे. जी हां, यह वीडियो है ही कुछ ऐसा.


अपाहिज बनकर भीख मांगते भिखारी की खुली पोल
वीडियो में आप देखेंगे कि एक भिखारी सड़क पर भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है. बिखरे हुए बाल और मैले कुचले कपड़े पहने हुए यह भिखारी एक हाथ से अपाहिज है. अपने मासूम चेहरे से साथ यह भिखारी एक ठेले से खरीदारी कर रहे शख्स के सामने मदद के लिए हाथ फैला देता है, उस शख्स को इस भिखारी पर कुछ शक होता है और वह उसके पास जाकर उसकी कमीज ऊपर कर देता है. उसके कमीज ऊपर करते ही एक ऐसा सच सामने आता है जिसे जानने के बाद आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी. शर्ट ऊपर करने पर पता चलता है कि उस भिखारी के दोनों हाथ सही सलामत हैं और वह अपाहिज होने का नटक कर लोगों को बेवकूफ बना रहा था. जैसे ही उसका यह काला सच सामने आता है वह भिखारी मुस्कुरा देता है. 


 






यह भी पढ़ें: Watch: कमरे में जमीन पर आराम फरमा रहे थे लोग, तभी छत से नीचे आ गिरी वो चीज, जिसके बारे में सोचा भी न था


वीडियो देखकर यूजर्स हुए हैरान
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स हैरान है. इस हैरानी भरे वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा- ‘इसे कहते हैं अल्ट्रा प्रो मैक्स वाला स्कैम.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ यहां तो लोगों के पास पैसे फ्री के आ रहे हैं जो इन जैसे लोगों को बांट दे.’  वीडिको को ‘trolls_official’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद आपको थोड़ा सतर्क जरूर हो जाना चाहिए, लेकिन किसी की मदद करना बिल्कुल न छोड़ें, क्योंकि हर व्यक्ति इस भिखारी की तरह नहीं होता, हो सकता है कि किसी को वाकई आपकी मदद की जरूरत हो.


यह भी पढ़ें: Watch: कमरे में जमीन पर आराम फरमा रहे थे लोग, तभी छत से नीचे आ गिरी वो चीज, जिसके बारे में सोचा भी न था