Trending Video: पाकिस्तान से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दावत में मिठाइयां, सिवइ, बिरयानी, पुलाव, कोरमा और न जाने क्या क्या बनाया गया. इस दावत में करीब 20 हजार लोग शामिल हुए. इस घटना में हैरान कर देने वाली बात ये है कि जिस परिवार ने इस दावत का इंतजाम किया था वह पेशे से भिखारी है और भीख मांग कर अपना गुजारा करता है. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ यूजर्स में हड़कंप मच गया और एक तबका हैरान रह गया.
भीख मांगने वाले परिवार ने दी 5 करोड़ रुपये की दावत
पाकिस्तान, जिसे कई बार राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता की वजह से आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है, "भिखारी देश" का तमगा भी झेल चुका है. हालांकि, एक अनोखा और चौंकाने वाला पहलू यह है कि देश में पेशेवर भिखारी भी बड़ी संपत्ति के मालिक हैं और कई बार समाज में अपने "भिखारी" पहचान से ऊपर उठकर ऐसा काम कर देते हैं जिससे लोग चौंक उठते हैं. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार्यक्रम गुजरांवाला में रहवाली रेलवे स्टेशन के पास हुआ था. इसमें पंजाब के अलग अलग हिस्सों से हजारों लोग शामिल हुए. इस दावत में भिखारी परिवार ने करीब 5 करोड़ पाकिस्तानी रुपयों का खर्चा कर डाला, जो कि भारत के करीब 1.25 करोड़ रुपये के बराबर है.
20 हजार लोगों को खिलाया खाना
खबर पाकिस्तान में एक ऐसे परिवार की है जो भीख मांगकर जीवन यापन करता था, लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से इतनी तरक्की की कि अपनी दादी के 40वें (चालीसवें दिन की दुआ) के मौके पर 20,000 लोगों को खाना खिलाया. इस परिवार ने दिखाया कि हालात चाहे जैसे भी हों, मेहनत और नेक नीयत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. उनके इस कदम न केवल 20 हजार लोगों का पेट भरा बल्कि इंटरनेट पर तहलका भी मच गया.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
वीडियो को @365newsdotpk के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई लोगों ने देखा है तो वहीं कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे रिपस्ट भी किया गया है. यूजर्स वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भीख मांग कर भी कोई 5 करोड़ की दावत कर सकता है, मुझे तो चक्कर आ रहे हैं. कुछ यूजर्स ने मजाकिया लहजे में कहा कि हम अपनी नौकरी छोड़कर भीख मांगना शुरू कर दें क्या.