Beluga Whale Video: समुद्र (Ocean) में पाई जाने वाली बेलुगा व्हेल (Beluga Whale) मछली एक बार फिर चर्चा में आ गई है. इन दिनों उसका एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है जो काफी तेजी से देखा जा रहा है. इस वीडियो को देख इंटरनेट की जनता हैरान (Shocking) हो गई है. कई लोग तो वीडियो को देखने के बाद भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. बेलुगा व्हेल ने जो कारनामा कर दिखाया है, वो सच में काफी हैरान कर देने वाला है. 


सोशल मीडिया पर वैसे तो बेलुगा व्हेल के कई वीडियोज़ आए दिन वायरल होते रहते हैं, लेकिन ये वीडियो सबसे अलग है. इस बार बेलुगा व्हेल ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसने हर किसी को चौंका दिया है. नेटिजन्स वीडियो को देखकर हैरान भी हैं और व्हेल की तारीफ भी कर रहे हैं. चलिए आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. 






वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की का मोबाइल फोन (Mobile Phone) समंदर में गिर गया है. अब विशालकाय समंदर में अगर मोबाइल फोन जैसी चीज़ गिर जाएगी, तो आपको और हमको उसके मिलने की उम्मीद 0.1 प्रतिशत से भी कम होगी, लेकिन बेलुगा व्हेल ने ये कारनामा चुटकियों में कर दिखाया है.


ये सच में अद्भुत है..!


वायरल वीडियो में आप समंदर के अंदर से बेलुगा व्हेल को ऊपर की ओर आते हुए देखेंगे. जैसे ही लड़की को दिखाई देता है कि व्हेल के मुंह में उसका फोन है तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. व्हेल ऊपर आती है और लड़की उसके मुंह से फोन निकाल लेती है. सच में ये अद्भुत है. इसकी कल्पना करना भी आसान नहीं है. 


2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pubity नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 22 जून को पोस्ट किए गए इस शानदार वीडियो को अभी तक 2.1 मिलियन लोग लाइक कर चुके हैं. कई मिलियन बार ये वीडियो देखा चुका है. व्हेल के इस कारनामे की सोशल मीडिया यूजर्स खूब तारीफ भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Funny Video: मसाला पीसने के लिए मां ने किया मिक्सर चालू, चीख-चीखकर रोने लगा मासूम बच्चा


ये भी पढ़ें- Watch: स्केट बोर्ड करती लड़की ने अचानक भरी उड़ान! वीडियो देख लोग बोले- पापा की परी