Trending Video: ईमानदारी और ईद का चांद, ये दोनों ऐसी चीजें हैं जो कभी कभी देखने को मिलते हैं. कहते हैं कि जिस दिन दुनिया से ईमानदारी और इंसानियत खत्म हो गई उस दिन ये दुनिया भी खत्म हो जाएगी. लेकिन अभी कुछ लोग बाकी हैं जो इस दुनिया को खत्म होने से बचाए हुए हैं. ताजा मामला कर्नाटक के मैसूर का है जहां एक ऑटो रिक्शा चालक ने ईमानदारी दिखाते हुए महिला की सोने की चैन वापस लौटा दी. इसके लिए ऑटो चालक को कड़ी मशक्कत तक करनी पड़ी, लेकिन आखिर में वो उस महिला तक पहुंचने में कामयाब रहा.


ऑटो ड्राइवर ने पेश की ईमानदारी की मिसाल


दरअसल, सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक गिरीश नाम के ऑटो चालक की कहानी बताई गई है जो कि काबिले तारीफ है. गिरीश बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर है और एक ईमानदार इंसान भी हैं. उनके ऑटो में चित्रा नाम की एक महिला बैठी थी जो कि एक संस्था की फाउंडर है, और ये संस्था लोगों को ऑटो रिक्शा चलाने के लिए ट्रेनिंग देती है. चित्रा बताती हैं कि वो किसी काम से मैसूर से बेंगलुरु गई हुई थी, जब वो वापस मैसूर लौटी तो उन्हें ख्याल आया कि उनकी चैन कहीं खो गई है. इसके बाद वो काफी टेंशन में आ गई, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी चैन एक ईमानदार ऑटो ड्राइवर के हाथ लगी है जो जल्द ही उन्हें उसे लौटाने आएगा.






यह भी पढ़ें: घर में रखे जेवरों पर हाथ साफ कर गए दिवाली की सफाई करने आए लोग, ऑनलाइन की थी बुकिंग


लौटाई खोई हुई सोने की चैन


गिरीश को जब चैन मिली तो उसने इसे लौटाने की जद्दोजहद शुरू की और पहुंच गए मैसूर. इसके बाद वे चित्रा को खोजते हुए उनके घर पहुंचे और उन्हें यह चैन वापस लौटाई. चित्रा अपनी चैन को खोज खोजकर हार मान चुकी थी, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी सोने की चैन खुद चलकर उनके पास पहुंच जाएगी. इसके बाद चित्रा ने खुद एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया और लोगों को पूरी कहानी बताई. हर तरफ ऑटो ड्राइवर गिरीश की सराहना हो रही है.


यह भी पढ़ें: ये है दुनिया की सबसे छोटी खुदाई मशीन! एक्सकेवेटर की खासियत जान हैरान रह जाएंगे आप


यूजर्स कर रहे तारीफ


वीडियो को Nagara Metered Auto नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स ऑटो ड्राइवर को लेकर अलग अलग तरह की बातें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हम गिरीश जी की भावनाओं का आदर करते हैं. एक और यूजर ने लिखा...मानवता आज भी जिंदा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे डायमंड को आज के समय में खोजना बहुत मुश्किल है.


यह भी पढ़ें: हम तो चले मोमोज बेचने! इस मोमोज वाले की एक दिन कमाई जान बोले यूजर्स, आप भी पकड़ लेंगे अपना सिर