बेंगलुरु में राइड कैंसिल करने पर ऑटो वाले ने लड़की को जड़ा थप्पड़, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
Bengaluru Auto Driver Viral Video: एक लड़की ने ऑनलाइन एक ऑटो बुक किया. लेकिन फिर बाद में कैंसिल कर दिया. उसके बाद ऑटो वाला इतना भड़क गया कि उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया.
Bengaluru Auto Driver Viral Video: जमाना अब काफी बदल चुका है. लोग कामों के लिए अब तकनीक का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. फिर चाहे कोई चीज खरीदनी हो. कुछ सामान मंगाना हो. अब यह सभी काम ऑनलाइन ही ऐप्स के जरिए हो जाते हैं. इसके लिए अलग-अलग कंपनिया मार्केट में मौजूद है. अब लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाना होता है तो ऑनलाइन ही इसके लिए वह कैब या फिर ऑटो बुक कर सकते हैं.
हाल ही में बेंगलुरु में एक लड़की ने ऑनलाइन एप से एक ऑटो बुक किया. लेकिन फिर बाद में कैंसिल कर दिया. उसके बाद ऑटो वाला इतना भड़क गया कि उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया और उसने काफी देर तक लड़की से बहस बाजी भी की. पूरी घटना का को लड़की ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है.
राइड कैंसिल की तो ऑटो वाले ने लड़की को मार दिया थप्पड़
बेंगलुरु में एक लड़की ने अपने लिए एक ऑटो बुक किया. लेकिन बाद में उसे कैंसिल कर दिया. और अपने दोस्त के साथ दूसरे ऑटो में चली गई. यह देख ऑटो वाले को काफी गुस्सा आ गया. उसने लड़की के ऑटो का पीछा किया. और उसे रोक कर लड़की से बहस बाजी करने लगा, बदतमीजी करने लगा साथ ही ऑटो ड्राइवर ने लड़की को थप्पड़ भी मार दिया. वीडियो में बहुत देर तक फोटो ड्राइवर कन्नड़ में बात करता दिख रहा है.
लेकिन हिंदी में भी उसने लड़की को कुछ बातें कहीं जिनमें वह कहते हुए सुनाई दिया कि 'मेरी गैस का पैसा कौन तुम्हारा बाप देगा.' इसके बाद लड़की उसे बदतमीज न करने के लिए कहती है और उससे पूछती है. आपने थप्पड़ क्यों मारा. लड़की ड्राइवर को पुलिस स्टेशन ले जाने की बात करती है. इस घटना का वीडियो लड़की ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
लोग ने की ड्राइवर पर कार्रवाई की मांग
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @naughtyworld नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक एक लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. ऑटो ड्राइवर की हरकत पर लोग काफी गुस्सा भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' ऑटो वालों की तो अलग ही गुंडागर्दी है.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'ऑटो का इस्तेमाल ही ना करें उन्हें बिना सवारी के परेशान होने दे.' एक यूजर ने कमेंट किया है 'इस ऑटो वाले पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.' आपको बता दे बेंगलुरु पुलिस ने ऑटो वाले को पकड़ लिया है.
यह भी पढ़ें: पुलिसवाले ने 34 साल पहले ली थी 20 रुपये की रिश्वत, अब सुनाई गई जेल की सजा